कसमार, कसमार स्थित पीएमश्री एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में इको क्लब एवं आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव व रोकथाम को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया. प्राचार्य फारुक अंसारी, इको क्लब के नोडल शिक्षक महाकांत झा, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के नोडल शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा, दामोदर सदन समन्वयक रामबाबू शुक्ल समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से विद्यार्थियों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ शुरुआत में अच्छे लगते हैं, लेकिन इसका दूरगामी असर बहुत बुरा होता है. इसके बाद शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली.
विद्यालय परिसर में लगाये गये औषधीय पौधे
मुख्य अतिथि समाजसेवी दुर्गा प्रसाद प्रजापति, प्राचार्य फारूक अंसारी, इको क्लब के नोडल शिक्षक महाकांत झा, मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नजरूल इस्लाम, शिक्षक अमित कुमार एवं एसएमसी के अध्यक्ष विनोद कुमार महतो के नेतृत्व में सभी शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं ने विद्यालय को हरा-भरा रखने एवं हरित विद्यालय बनाने का संकल्प लिया. पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें सभी ने औषधीय पौधे लगाया.
ये थे मौजूद, मौके पर सीमा ठाकुर, सुमन कुमारी, कैलाश कुमार, सुजाता कुमारी, परमेश्वर बेसरा, सुभय कुमार चक्रवर्ती, जितेंद्र कुमार सिंह, खुर्शीद रजा, सुशीला कुमारी, सन्नी शरन, सुनीता मुखर्जी, अजय कुमार दुबे, सुभाष चंद्र ठाकुर, गोबिंद नायक, नितेश कुमार प्रजापति, मेहताब खातून, अब्दुस सलाम, प्रेम कुमार, प्रगति मुखर्जी, साक्षी प्रजापति आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है