15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नदी समेत सभी जल स्रोतों का काफी महत्व : डीएफओ

Bokaro News : जिला गंगा समिति की ओर से बोकारो हवाई अड्डा से गरगा नदी तक किया गया वाकाथान, गरगा नदी घाट पर चला स्वच्छता अभियान

बोकारो, नमामि गंगे के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न नदियों-जल स्रोतों को स्वच्छ रखने को लेकर जिला गंगा समिति की ओर से शुक्रवार को वाकाथान का आयोजन किया गया. नेतृत्व जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने किया. वाकाथान की शुरुआत बोकारो हवाई अड्डा से हुई, जो टाउन हाॅल होते हुए गरगा नदी पहुंच समाप्त हुई. यहां डीएफओ श्री कुमार ने कहा कि मानव जीवन में विभिन्न नदी व जल स्रोतों का अधिक महत्व है. सभी सभ्यताओं का विकास नदी तट पर हुआ है. अगर यह नदियां व जल स्रोत स्वच्छ है – सुरक्षित हैं, तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित है. उन्होंने आम लोगों से नदी व जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने की अपील की.

चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने कहा कि नमामि गंगे के तहत जागरूकता के उद्देश्य से वाकाथान का आयोजन किया गया. हमेशा से हमारा जीवन इन नदियों व जल स्रोतों पर निर्भर रहा है. हम सब थोड़ा-थोड़ा सहयोग करें तो नदी व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का संकल्प पूरा होगा.

स्वच्छता की दिलायी गयी संकल्प

इससे पहले सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, आम जन सिविल डिफेंस, विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों आदि द्वारा चास स्थित गरगा नदी पुल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने उपस्थित सभी को दामोदर व गरगा नदी समेत अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता ही सेवा का संकल्प दिलाया.

ये थे मौजूद

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, सहायक नगर आयुक्त जयपाल मुंडा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सिविल डिफेंस के डॉ एसपी वर्मा, नमामि गंगे के परियोजना पदाधिकारी प्रीतम कुमार समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel