श्री मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के द्वारा जो चहारदीवारी निर्माण कार्य किया जा रहा है वह गलत है. इससे अधिवक्ता संघ के सदस्य को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. पूर्व में भी बोकारो जिला जज से बात हुई मगर कोई समाधान नहीं निकला. महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि जो चहारदीवारी निर्माण कार्य व्यवहार न्यायालय के आदेश पर कराया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है. कहा कि जहां अधिवक्ता बैठते हैं उस ओर चारदीवारी का निर्माण नहीं किया जाये. चहारदीवारी निर्माण कार्य को कल से बंद किया जाएगा. मौके पर वरीय अधिवक्ता राम विश्वास महथा, प्रबोध कुमार महथा, सत्यनारायण डे, उज्ज्वल मुखर्जी, बासु डे, विजय कुमार बबन, डीएन तिवारी, अर्जुन सिंह, रमेंद्र कुमार सिन्हा, बिनोद कुमार गुप्ता, सुरेश यादव, पंकज सिंह, महेश ठाकुर, उमेश प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, डीडी तिवारी, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, प्रहलाद महतो, प्रश्नजीत चटर्जी आदि ने भी अपने अपने विचार रखें. संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, संयुक्त महासचिव शंकर ठाकुर, राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, चंद्रशेखर प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

