बोकारो, दुर्गा पूजा के अवसर पर नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फॉर्म में डांडिया कार्यक्रम को आयोजकों ने बढ़ाते हुए रविवार की रात 11 बजे तक जारी रखा. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्यक्रम को बंद कराया गया. यह कदम निर्धारित समय के उल्लंघन के कारण उठाया गया. चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने कहा कि प्रयास है कि सभी धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण और नियम के तहत संपन्न हो. आयोजकों को समय सीमा का कड़ाई से पालन करना चाहिए था. प्रशासन ने केवल 10:30 बजे तक की अनुमति दी थी.
डांडिया विवाद में दाे पक्षों में झड़प, तीन घायल
बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के नयामोड़ स्थित एक होटल में रविवार की रात डांडिया में दो पक्षों के विवाद ने सोमवार की दोपहर हिंसक रूप ले लिया. बारी को-ऑपरेटिव के युवकों ने सेक्टर चार सिटी सेंटर में दूसरे गुट के साथ मारपीट व चाकूबाजी की. इसमें रोहन सिंह, नीरज सिंह व दूसरे पक्ष से एक अन्य युवक घायल हो गये. सूचना मिलते ही सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार हूटर के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों के युवक फरार हो गये. पुलिस ने जख्मी एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि बारी को-ऑपरेटिव निवासी जलेश्वर साव ग्रुप व सेक्टर चार निवासी रोहन सिंह ग्रुप के बीच डांडिया कार्यक्रम के दौरान विवाद हुआ था. दोनों पक्षों से कई संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. दोनों पक्षों से शिकायत पत्र मांगा गया है. शिकायत पत्र नहीं मिलती है, तो ऐसी स्थिति में पुलिस केस करने का प्रावधान है. इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि चाकू किसने चलायी. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

