बोकारो, आमलोगों को डिजिटल स्वास्थ्य सेवा से जोड़ने के लिए जिले के 26 लाख लोगों का आभा कार्ड बनाना है. इसके लिए फिलहाल सदर अस्पताल में रोजाना 50 मरीजों का निबंधन किया जा रहा है. इसमें दक्ष स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है. जो निबंधन काउंटर पर मरीजों का निबंधन कर रहे है. ये जानकारी सोमवार को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कैंप दो सीएस कार्यालय में दी.
डॉ प्रसाद ने कहा कि सभी लोगों का आभा कार्ड बनाया जायेगा. ताकि बीमार पड़ने पर डिजिटल आभा कार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सभी रिकार्ड रखा जा सके. प्रथम चरण में सदर अस्पताल में अभियान शुरू किया गया है. अभियान की कोई सीमा नहीं रखी गयी है. दूसरे चरण में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आभा कार्ड बनाया जायेगा. सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आभा निबंधन योजना से प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैनात होगी.घर बैठे ही बना सकते हैं आभा कार्ड
डीडीएम सह आभा डीपीसी कुमारी कंचन ने कहा कि आभा कार्ड बनाने के लिए संबंधित व्यक्ति अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से आभा एप्लीकेशन डाउनलोड करें. एप्लीकेशन खुलने के बाद फाॅर्मेट के अनुसार व्यक्ति खुद से जुड़े रिकाॅर्ड को फाॅर्मेट में डालते जायें. सभी रिकाॅर्ड सबमिट होने के बाद 14 संख्या का आभा नंबर जेनरेट होगा. जो आपका आभा आइटी नंबर होगा. इसके अलावा आभा नंबर बनाने के लिए देश के किसी भी पंजीकृत स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पर जा सकते है. स्वास्थ्य कर्मियों की मदद ली जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

