कसमार, दुर्गा पूजा महोत्सव की महासप्तमी पर कसमार प्रखंड के मंदिरों और पूजा पंडालों में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही गाजे-बाजे और ढाक-ढोल की थाप पर श्रद्धालु उत्साह से झूम उठे. विभिन्न गांवों से निकले जत्थे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ नजदीकी जलाशयों तक पहुंचे, जहां नवपत्रिका का विधिवत पूजन किया गया. पूजा-अर्चना के बाद नवपत्रिका को भक्ति भाव से दुर्गा मंदिरों में स्थापित किया गया. कसमार स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंदिर परिसर में भी पूरे उल्लास का माहौल रहा. पूजा कमेटी के अध्यक्ष सूरज जायसवाल और पंडित विजय कुमार देव शर्मा ने जानकारी दी कि मंगलवार को अष्टमी पूजा और संधि पूजा का आयोजन किया जायेगा. कसमार बाजार टांड़ स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, धधकिया मां अन्नपूर्णा दुर्गा पूजा समिति, गर्री चौबे परिवार निजी दुर्गा मंदिर, दांतू, सोनपुरा, कसमार चट्टी, मंजूरा, बगदा, दुर्गापुर, रघुनाथपुर, खैराचातर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, खैराचातर प्राचीन दुर्गा मंदिर, सिंहपुर, पिरगुल, कोतोगड़ा, हिसीम समेत कुल 19 गांवों के मंदिरों में देवी प्रतिमा के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नवपत्रिका आगमन के दौरान कसमार में सूरज प्रकाश जायसवाल, यदुनंदन जायसवाल, कमल किशोर कपरदार, सिकंदर कपरदार, नीलेश महाराज, रामानंद प्रसाद महतो, धनलाल कपरदार, महासचिव नंदन किशोर कपरदार, मंगरु करमाली, कृष्णा कुमार घांसी, विक्रांत महाराज, कोषाध्यक्ष प्रयाग कुमार, मनीष कुमार जायसवाल, सहदेव मुंडा, राजेश कपरदार, संतोष कुमार महतो, कैलाश प्रजापति, सीताराम प्रजापति, शंकर नाथ महतो, उमेश कुमार गंझू, जनार्दन प्रजापति, अजय जायसवाल, मंजीत जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

