बोकारो, रेलवे सुरक्षा आयुक्त आद्रा मंडल के ओम प्रसाद मोहंती के दिशा-निर्देश में चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को बोकारो रेलवे स्टेशन (बीकेएससी) से आरपीएफ बोकारो ने लावारिस हालत में 45.280 किलोग्राम गांजा बरामद कर जीआरपी बोकारो को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है. जब्त किये गये गांजे का अनुमानित बाजार मूल्य 4,52,800 रुपये है. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट बोकारो के ओसी संतोष कुमार ने बताया कि एसआइ अरुणा उरांव, एएसआइ मुकेश कुमार सिंह, एएसआइ आशीष रंजन और एएसआइ डीके द्विवेदी बीकेएससी स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे, तब एससीएनएल/एडीआरए से ट्रेन संख्या 13352 (एएलएलपी-डीएचएन एक्सप्रेस) के कोच संख्या एस/3 में तीन लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मिली. जीआरपी-बीकेएससी के ड्यूटी अधिकारी को सूचना दी गयी. लगभग नौ बजे बीकेएससी के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन के पहुंचने पर, आरपीएफ टीम, सीआइबी यूनिट-आद्रा के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उक्त कोच पर पहुंची. उन्होंने कोच के शौचालय के पास तीन लावारिस, बंद ट्रॉली बैग (दो काले व एक फिरोजी रंग का) पाये. ड्यूटी पर मौजूद टीटीइ, प्रशांत कुमार (मुख्यालय – आरओयू) और यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी बैग लेने के लिए आगे नहीं आया. इसके बाद, टीटीइ की मौजूदगी में तीनों ट्रॉली उतार दिये गये. जीआरपी-बीकेएससी के पहुंचने पर, उनकी मौजूदगी में बैगेज स्कैनर से बैग को स्कैन किया गया और बाद में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ सहायक बूथ, बीकेएससी में सुरक्षित कर दिया गया. फिर पोस्ट कमांडर, आरपीएफ पोस्ट बोकारो ने दिनेश कुमार कैन, सहायक आयुक्त-आरपीएफ-आद्रा को सूचित किया. उन्होंने बताया कि बीकेएससी पहुंचने पर, बैगों को खोला गया और पाया गया कि उनमें कुल 45.280 किलोग्राम गांजा था. आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी के एएसआई डीके द्विवेदी ने दिनेश कुमार कैन, एएससी/आरपीएफ-आद्रा की उपस्थिति में औपचारिक गांजा जब्त किया. जब्त किये गये माल उचित पावती के साथ जीआरपी-बीकेएससी को सौंप दिया गया. अभी तक जीआरपी-बीकेएससी ने मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन सुपुर्दगी की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

