21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: कबाड़ी गोदाम से 200 खाली ऑक्सीजन सिलिंडर जब्त

Bokaro News: सेक्टर 12 थाना की पुलिस ने पिंड्राजोरा के एमएस एमएम इंटरप्राइजेज लोहा कबाड़ी गोदाम में की छापेमारी

बोकारो/पिंड्राजोरा, सेक्टर 12 थाना की पुलिस ने गुरुवार को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेल मोड़ एनएच 32 पुरुलिया रोड के समीप एमएस एमएम इंटरप्राइजेज लोहा कबाड़ी गोदाम में छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने चोरी के 200 खाली ऑक्सीजन सिलिंडर को बरामद किया. हालांकि गोदाम में कोई नहीं मिला. अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने किया. चोरी की प्राथमिकी बुधवार को सेक्टर 12 थाना में दी स्टैंड ऑफ एसिटिलीन ऑक्सीजन प्लांट ने दर्ज करायी थी. इसमें बीएमपी मोड़ उकरीद गोदाम से 500 डीए सिलिंडर चोरी होने की सूचना लिखित रूप में दी थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. पुलिस को सूचना मिली कि एमएस एमएम इंटरप्राइजेज लोहा कचरा गोदाम में चोरी का सिलिंडर रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस गोदाम पहुंची. कंपनी से चोरी गया सिलिंडर गोदाम में पाया. इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता कंपनी के उप प्रबंधक राहुल कुमार को दूरभाष पर सूचना दी. उप प्रबंधक श्री कुमार ने पुलिस के समक्ष गोदाम में रखे सिलिंडर को कंपनी का बताया. सूचना पर पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अमरजीत सिंह गोदाम पहुंचे. सेक्टर 12 थाना को सहयोग किया. इसके बाद सिलिंडर को सेक्टर 12 थाना लाया गया.

ट्रेन की चपेट में आने से महिला जख्मी

तलगड़िया, आद्रा रेल मंडल के तलगड़िया स्टेशन के वेस्ट ब्लॉक केबिन के समीप चंद्रपुरा – भोजूडीह मेमू ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला बनगड़िया ओपी क्षेत्र के बाटबिनोर निवासी गोपाल कुम्हार की पत्नी हिंगली देवी (68 वर्ष) बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना शाम चार बजे की है. घायल महिला को उसी ट्रेन से तलगड़िया स्टेशन लाया गया. जहां आरपीएफ व स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए बोकारो ले जाया गया. महिला का एक पैर कट कर अलग हो गया है व दूसरा पैर भी जख्मी हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें