10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो में सवा लाख लाभुकों को नहीं मिल रहा मंईयां सम्मान योजना का लाभ

Bokaro News : बैंक अकाउंट आधार सीड नहीं होने व अन्य तकनीकी कारणों से अटका है मामला, जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में उमड़ रही महिलाओं की भीड़

बोकारो, मार्च माह में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत तीन माह का किस्त महिलाओं व युवतियों के खाता में आया. एक बार में ही तीन माह का किस्त यानी 7500 रुपये की राशि पाकर लाभुकों का चेहरा खिल गया. जिले में 2,32,000 महिला व युवती को योजना के तहत लाभ मिला है. योजना के तहत 1,74,00,00,000 रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. लेकिन, जिला में सवा लाख से अधिक लाभुकों को इस योजना के तहत किस्त का भुगतान नहीं हुआ है. 47 हजार योग्य महिलाएं बैंक अकाउंट आधार सीडिंग नहीं होने के कारण योजना के लाभ से वंचित हैं. वहीं 94 हजार अकाउंट ऑन होल्ड है. वेरिफिकेशन मोड में डाला गया है, ऐसे खाता का वेरिफिकेशन लगभग पूरा हो गया है. वेरिफिकेशन पूरा होने व अन्य तकनीकी परेशानी को दूर करते ही खाता में योजना की राशि भेजी जायेगी. योजना के तहत राशि का भुगतान नहीं होने के कारण जिला के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में महिलाओं की भीड़ जमा हो रही है. तमाम प्रखंड कार्यालय में महिला योजना संबंधित जानकारी लेने के लिए पहुंच रही हैं. प्रखंड कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर महिला-युवती स्थानीय सीएसपी (कॉमन सर्विस सेंटर) पहुंच रही हैं. यहां बैंक खाता को आधार से जोड़ने के लिए लाभुकों की कतार लग रही है. जानकारों की माने तो आधार सीडिंग होने के बाद लाभुकों को योजना संबंधित किस्त का भुगतान होने लगेगा. सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी पीयूष की माने तो बैंक खाता आधार सीडिंग नहीं होने के कारण राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. वहीं कई लाभुक का अकाउंट विभिन्न कारण से होल्ड किया गया है.

कसमार : महिलाएं लगा रहीं ब्लॉक का चक्कर

कसमार, मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से कसमार प्रखंड की हजारों लाभुक परेशान हैं. हर दिन बड़ी संख्या में लाभुक प्रखंड कार्यालय और बैंकों का चक्कर लगा रही है. बुधवार को कसमार प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर चुरामन महतो ने बताया कि हर रोज लगभग 50 से 60 महिलाएं व उनके परिवार के अन्य सदस्य अपडेट लेने के लिए ब्लॉक आते हैं. यहां मौजूद झरमुंगा की अपर्णा देवी ने बताया कि फॉर्म भरने के बावजूद अभी तक एक बार भी पैसा नहीं मिला है. जारा (तिलैया) की विलासी देवी ने बताया कि तीन किश्त मिली है, लेकिन इसके बाद तीन किश्त की राशि नहीं मिली है. दुर्गापुर गांव की चमेली कुमारी ने बताया कि दो किश्त मिलने के बाद पैसा नहीं मिल रहा है. डुमरकुदर की सुशीला देवी ने बताया कि पांच किश्त मिली था. लेकिन इस बार 7,500 की किश्त नहीं मिली है. धधकिया निवासी फुलू देवी ने बताया कि पांच किश्त मिलने के बाद इस बार पैसा नहीं मिलने के कारण जानकारी लेने ब्लॉक आये हैं. मंजूरा की शकुंतला देवी ने बताया कि तीन किश्त मिलने के बाद कोई किश्त नहीं मिली.

पेटरवार : शिविर लगाकर दी गयी जानकारी

पेटरवार, जिन महिलाओं के बैंक खाता में तीन माह की किश्त कुछ त्रुटि के कारण नहीं पहुंची. वैसी लाभुकों की भीड़ पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय, प्रज्ञा केंद्र व संबंधित बैंकों में लग रही है. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत 23 पंचायतों के विभिन्न गांवों में कुल करीब 29 हजार मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुक हैं जो समय-समय पर घटती-बढ़ती है. बताया जाता है कि जिन लाभुक का आधार, बैंक, राशन कार्ड में केवाइसी और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से एकाउंट में नहीं जुड़ा है उनका पेमेंट होल्ड पर रखा गया है. जैसे ही क्लियर हो जाएंगे वैसे ही उनका पेमेंट बैंक खाता में डाल दिया जायगा. वहीं पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को एक शिविर लगा कर महिलाओं को जानकारी दी गयी. आवश्यक कागजात लिए गये. साथ ही उनका नाम सूचीबद्ध किया गया. शिविर में सभी महिलाओं को कागजात अपडेट करने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.

जैनामोड़ : कोई नहीं दे रहा सही जानकारी, लौटना पड़ रहा खाली हाथ

जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड में योजना की राशि नहीं मिलने से परेशान लाभुक प्रतिदिन प्रखंड और बैंक का चक्कर लगा रही हैं. बुधवार को काफी संख्या में महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंची व जानकारी ली. एक कारण डीबीटी के तहत पैसा नहीं मिलने से महिलाएं प्रखंड कार्यालय, तो कभी बैंक का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. गायछंदा पंचायत के निवासी नुनीबाला देवी व फुदचबाला देवी दोनोंने कहा कि उन्हें अभी तक का पैसा नहीं मिला है. कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहा है. महिलाओं ने बताया कि वे लगातार प्रखंड कार्यालय और बैंक का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन हर बार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है

चंदनकियारी : त्रुटि संशोधन के बाद सबके खाते में आयेगी राशि : बीडीओ

चंदनकियारी, मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाएं चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय की चक्कर लगा रही है. परेशान सैकड़ों महिलाएं व युवतियां चिलचिलाती धूप में प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचकर जानकारी ले रही है. कार्यालय के कर्मचारी महिलाओं की आधार कार्ड से कंप्यूटर में स्वीकृति हुई है कि नहीं इतना ही जानकारी दे रहे हैं. वहीं महिलाओं की भीड़ बैंक और कैफे में भी लगी हुई है. जहां महिलाएं केवाईसी करा रही है. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ द्वारा लाभुकों के लिए अलग से काउंटर बनाया है. जहां लंबी कतार लग रही है. कतार में लगी महिलाओं का आरोप है कि पूर्व में राशि की किश्त आ गयी मगर 7500 की राशि नहीं आई है. भौतिक सत्यापन में नाम हटा दिया गया है. कहा कि प्रखंड कार्यालय द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है. बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने कहा कि किसी त्रुटि के कारण राशि होल्ड है. त्रुटि संशोधन के बाद सबकी राशि खाते में आयेगी.

चास प्रखंड कार्यालय में रोज लग रही महिलाओं की कतार

चास, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाओं की भीड़ चास प्रखंड कार्यालय में रोज बढ़ती जा रहा है. प्रतिदिन कार्यालय के बाहर लंबी कतार लगी रहती है. आधार इनएक्टिव, बैंकिंग समस्या सहित कई अन्य कारण से लाभुकों को सम्मान राशि नहीं मिल पा रहा है. चास प्रखंड ग्रामीण में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का कुल 71891 लाभुक है, जिसमें 9436 का आधार इनएक्टिव और बैंकिंग सहित अन्य समस्या के कारण 17592 लाभुक का राशि होल्ड किया गया है. चास शहरी में कुल 27555 लाभुक है , जिसमें 4371 का आधार इनएक्टिव व 8662 लाभुक का राशि होल्ड किया गया है. वहीं बोकारो शहरी में 27578 लाभुक है जिसमें 4831 लाभुक का आधार इनएक्टिव और 8662 लाभुक का राशि होल्ड किया गया है. चास प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि आधार , बैंकिंग व राशन कार्ड संबंधित त्रुटियों के कारण लाभुकों को सम्मान राशि नहीं मिल पा रहा है. जैसे-जैसे लाभुक अपना त्रुटियों को दूर करेंगे उनके खाता में समान राशि पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel