22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में हाथियों का आतंक, पूर्व मुखिया के पुत्र समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत

Bokaro Elephant Attack: बोकारो जिले के तिलैया में हाथियों के झुंड ने पूर्व मुखिया के पुत्र समेत दो युवकों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. इस वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है. हालांकि वन विभाग ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की घोषणा की है.

Bokaro Elephant Attack: बोकारो, (रामदुलार पंडा, महुआटांड़): बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लुगु पहाड़ की तलहटी स्थित ग्राम तिलैया में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना घटी. सोमवार की देर रात ग्राम पंचायत तिलैया के निकट रेलवे अंडरपास के पास हाथियों के झुंड ने दो युवकों को कुचल कर मार डाला. मृतकों में पंचायत के पूर्व मुखिया बालेश्वर महतो के पुत्र प्रकाश कुमार महतो (31) और टूनक महतो के पुत्र चरकु महतो (36) शामिल हैं.

सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देगा वन विभाग

सूचना के अनुसार, घटना रात सवा नौ से साढ़े नौ बजे के बीच की है. प्रकाश कुमार महतो का शव धान के खेत में कुचला हुआ मिला, जबकि चरकु महतो के शव को ग्रामीणों ने जंगल से सुरक्षित स्थान ले आए. देर रात ही दोनों शवों को जगेश्वर बिहार थाना पहुंचाया गया. मंगलवार की सुबह ग्रामीण मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर अड़े रहे. वन विभाग ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की बात कही है. सुबह करीब 10 बजे दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा गया.

Also Read: Ghatshila By Election: झारखंड की सियासत में भूचाल, BJP और पूर्व CM का आरोप- चुनाव को प्रभावित कर रहा JMM

लगातार भ्रमण कर रहा है हाथियों का झुंड लेकिन वन विभाग ने नहीं किया कोई पहल

ग्रामीणों का कहना है कि तिलैया जंगल में 27 से 30 हाथियों का झुंड लगातार भ्रमण कर रहा है, लेकिन सूचना मिलने के बावजूद वन विभाग ने सुरक्षा के लिए कोई पहल नहीं किया. उन्होंने वन विभाग से तुरंत कार्य योजना बनाकर हाथियों को इस क्षेत्र से खदेड़ने की मांग की. इस दुखद घटना पर स्थानीय विधायक और सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने डीएफओ से दूरभाष पर बात कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शीघ्र मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया.

Also Read: झारखंड कांग्रेस की महिला इकाई में बड़ा बदलाव, रमा खलखो बनीं नयी अध्यक्ष, गुंजन सिंह की छुट्टी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel