Bokaro Elephant Attack: बोकारो, (रामदुलार पंडा, महुआटांड़): बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लुगु पहाड़ की तलहटी स्थित ग्राम तिलैया में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना घटी. सोमवार की देर रात ग्राम पंचायत तिलैया के निकट रेलवे अंडरपास के पास हाथियों के झुंड ने दो युवकों को कुचल कर मार डाला. मृतकों में पंचायत के पूर्व मुखिया बालेश्वर महतो के पुत्र प्रकाश कुमार महतो (31) और टूनक महतो के पुत्र चरकु महतो (36) शामिल हैं.
सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देगा वन विभाग
सूचना के अनुसार, घटना रात सवा नौ से साढ़े नौ बजे के बीच की है. प्रकाश कुमार महतो का शव धान के खेत में कुचला हुआ मिला, जबकि चरकु महतो के शव को ग्रामीणों ने जंगल से सुरक्षित स्थान ले आए. देर रात ही दोनों शवों को जगेश्वर बिहार थाना पहुंचाया गया. मंगलवार की सुबह ग्रामीण मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर अड़े रहे. वन विभाग ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की बात कही है. सुबह करीब 10 बजे दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा गया.
लगातार भ्रमण कर रहा है हाथियों का झुंड लेकिन वन विभाग ने नहीं किया कोई पहल
ग्रामीणों का कहना है कि तिलैया जंगल में 27 से 30 हाथियों का झुंड लगातार भ्रमण कर रहा है, लेकिन सूचना मिलने के बावजूद वन विभाग ने सुरक्षा के लिए कोई पहल नहीं किया. उन्होंने वन विभाग से तुरंत कार्य योजना बनाकर हाथियों को इस क्षेत्र से खदेड़ने की मांग की. इस दुखद घटना पर स्थानीय विधायक और सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने डीएफओ से दूरभाष पर बात कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शीघ्र मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया.
Also Read: झारखंड कांग्रेस की महिला इकाई में बड़ा बदलाव, रमा खलखो बनीं नयी अध्यक्ष, गुंजन सिंह की छुट्टी

