चंद्रपुरा, चंद्रपुरा स्टेशन के बाहर मुख्य सड़क पर एक दुकान में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश मिली. लोगों की सूचना पर चंद्रपुरा थाना की पुलिस पहुंची और शव को डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि फोटो के आधार पर मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

