बोकारो थर्मल, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में रविवार को बोकारो थर्मल में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली. झारखंड चौक से निकली यह यात्रा थाना चौक, जुबली पार्क, आंबेडकर कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, बी प्लांट चौराहा, हॉस्पिटल मोड़ होते हुए पार्टी कार्यालय पहुंची. नेतृत्व भरत यादव और प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने किया.
सेना पर जताया गर्व
तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ और भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगाये. बाद में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. श्री यादव सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब भी युद्ध होता है, देश के लोग भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े होते हैं. इस बार भी हम देश के साथ हैं. गिरिजा देवी ने कहा कि महिलाओं के लिए गर्व की बात है कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया. मौके पर श्रवण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, ईश्वर चंद्र प्रजापति, विनय सिंह, सीमा देवी, भैरव महतो, हरपाल सिंह, राजू पंडित, विक्की साव, प्राण गोपाल सेन, राजीव सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

