प्रतिनिधि, नवादा सदर जिले में बाइक चोरी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा बाइपास का है, जहां बुधवार को जमीन देखने गये एक युवक की बाइक चोर उड़ा ले गये. जानकारी के अनुसार कादिरगंज थाना क्षेत्र के ओहारी गांव निवासी कुंदन कुमार बुधवार को नवादा बाइपास किनारे जमीन देखने पहुंचे थे. जमीन का मुआयना करने के बाद जैसे ही वह सड़क किनारे लौटे, उनकी बाइक मौके से गायब मिली. पीड़ित ने आसपास मौजूद लोगों और राहगीरों से बाइक के संबंध में काफी पूछताछ की, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिल सका. अंततः निराश होकर पीड़ित युवक नगर थाने पहुंचा और घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी. लिखित आवेदन के आलोक में नगर थाना पुलिस ने चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और बाइक की बरामदगी को लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच सहित अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

