Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस से बुधवार की देर शाम ढोरी बस्ती रेहवाघाट निवासी धनेश्वर रविदास का मोटरसाइकिल चोरी हो गई. मामले को लेकर भुक्तभोगी ने बेरमो थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. धनेश्वर रविदास ने बताया कि वह पुराना बीडीओ ऑफिस में सड़क किनारे अपने मोटरसाइकिल (जेएच09वाइ-4778) खड़ी कर किराना दुकान से राशन खरीदारी कर रहे थे. वापस आये तो मोटरसाइकिल गायब थी. उन्होंने अपने स्तर से चोरी गयी मोटरसाइकिल की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बताते चलें कि मोटरसाइकिल चोरी का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है, जिसका फुटेज बेरमो थाना पुलिस को उपलब्ध कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

