पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेल मोड़ एनएच 32 के समीप हुई घटना, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था शत्रुघ्न रजक, बोकारो के एक होटल में था सिक्योरिटी गार्ड पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेल मोड़ एनएच 32 के समीप अज्ञात कार के चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल जयपुर थाना के कांदूडीह (सबनपुर) गांव निवासी शत्रुघ्न रजक (45 वर्ष) मंगलवार की दोपहर अपनी बाइक से चास की ओर आ रहा था. इसी क्रम में जेल मोड़ के समीप शत्रुघ्न रजक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. सूचना पर पिंड्राजोरा पुलिस पहुंची व अस्पताल लेकर गयी. परिजनों को सूचना दी. सूचना पर शत्रुघ्न रजक के पिता सुफल रजक पहुंचे. पुत्र के शव देखकर विलाप करने लगा. बताया कि शत्रुघ्न इकलौता पुत्र था. वह बोकारो स्थित एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड था. एक सप्ताह पहले ही मनसा पूजा की व्यवस्था को लेकर घर गया था. खाना खाकर दोपहर घर से अपनी बाइक लेकर होटल लौट रहा था. मैंने बाइक से नहीं जाने के लिए मना भी किया था. लेकिन वह नहीं माना और यह घटना हो गयी. शत्रुघ्न के दो छोटे-छोटे पुत्र है. एक छह वर्षीय अनिमेष कुमार व एक चार वर्षीय परमेश्वर कुमार. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है