जारंगडीह, पेटरवार प्रखंड के चांपी गांव में बुधवार को कठोर साधना करते हुए 51 भक्तों 30 फीट ऊंचे खूंटे पर झूलकर भगवान शिव की आराधना करते हुए भोक्ता पर्व मनाया. साथ ही पंचायत, गांव, परिवार व समाज के खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर मेला तथा छऊ नृत्य का आयोजन भी हुआ.
200 वर्षों से हो रहा आयोजन
मंदिर के पुजारी विजय पांडेय ने बताया कि यहां 200 वर्षों से भोक्ता पर्व मनाया जा रहा है. भोक्ता पर्व के पहले दिन सोमवार को भक्तों ने निकट के तालाब में स्नान कर संजोत किया. मंगलवार को निर्जला उपवास रख कर शाम को स्नान कर शिव मंदिर में पूजा की. रात्रि में दहकते अंगारों पर नंगे पांव नृत्य किया. बुधवार की सुबह पीठ पर लोहे की लगा कर लगभग 30 फीट ऊंचे खूंटे पर परिक्रमा की. मौके पर नारायण प्रजापति, मुखिया रीता देवी, श्रीराम हेंब्रम, दिलीप मुर्मू, सीताराम हेंब्रम, गणपत यादव, नारायण यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

