फुसरो. करगली बाजार शिवनारायण श्याम मंदिर में सोमवार की रात श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. जमशेदपुर से आये गायक नीलकांत मोदी, बेरमो के कैलाश बरनवाल, पिंकी अग्रवाल तथा पम्मी शांडिल्य ने एक से बढ़ कर एक भजन व फागुन गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गयी. इसके बाद गायक व गायिकाओं ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे…, आज बिरज में होरी है रे रसिया…, मत मारो श्याम मोये पिचकारी…, सुन लो कन्हैया अर्जी हमारी…, इस दिल में क्या रखा है…, सांवरे की महफिल को सजाना है…, मैं तो मेरे श्याम को रिझावन आया…, दर्जी सिल दे निसान मन्ने खाटू जानो से…, लेके हाथों में निसान दीवाना चला खाटू धाम… आदि भजन व भक्ति गीत प्रस्तुत किये.
हुए कई आयोजन
इस अवसर पर बाबा का शृंगार किया गया, ज्योत प्रज्वलित की गयी तथा छप्पन भोग लगाया गया. श्याम भक्तों ने फूलों की होली खेली और प्रसाद ग्रहण किया. पूजारी संतोष दीक्षित ने पूजा करायी. मौके पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, समाजसेवी ललित अग्रवाल, ओम अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, भवानी अग्रवाल, उत्तम सिंह, पिंकी गोयल, नेमीचंद गोयल, मुकेश शर्मा, मोहित अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, दयानंद बरनवाल, पवन अग्रवाल, शंकर गोयल, सुशील पेडीवाल, लता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, भावना अग्रवाल, सृष्टि अगरवाल, उमा अग्रवाल, मनीष पेडीवाल, सीमा गोयल, मणि शंकर अग्रवाल, पंकज मित्तल, विकास अग्रवाल, अजय साव, भीखम चंद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, लाखन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है