21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक वितरण को ले बीडीओ ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

बच्चों को किया मोटिवेट

प्रतिनिधि, फुसरो.

बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने डीसी के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलने वाली पुस्तक के वितरण की जानकारी ली. उन्होंने पाया कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में पुस्तक वितरण कर दिया गया है. जिन बच्चों को पुस्तक नहीं मिली है, उन्हें दो दिनों के अंदर बीआरसी को वितरण करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने मवि न्यू भागलपुर फुसरो में बच्चों को मिलने वाली मिड डे मील के गुणवत्ता व चार्ट के अनुसार रोजाना मिलने वाले भोजन की भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने यहां मिड डे मील का भोजन खाकर गुणवत्ता की जांच की, जिसमें उन्होंने सही पाया. प्राचार्या सुष्मिता सिंह ने विद्यालय में पानी की समस्या की जानकारी बीडीओ को दी. जिस पर बीडीओ ने फुसरो नप के प्रशासक गोपेश कुंभकार से बात कर शहरी जलापूर्ति का कनेक्शन करवाने का निर्देश दिया. प्राचार्या ने कहा कि विद्यालय के पीछे गेट नहीं होने से अकसर शाम में शराबियों की जमावड़ा लगा रहता है, जिस पर उन्होंने बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार से बात कर विद्यालय में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने उत्क्रमित उवि न्यू सलैक्टेड ढोरी के कई बच्चों के बीच पुस्तक वितरण किया. उन्होंने यहां नौवीं व दसवीं कक्षा के बच्चों की विज्ञान की क्लास भी ली. बच्चों को मोटिवेट भी किया. इसके बाद बीडीओ ने अमलो बस्ती देवी मंदिर के समीप बन रहे सामुदायिक भवन और तालाब में बन रहे छठ घाट की गुणवत्ता का जांच की. बेरमो पूर्वी स्थित संडे बाजार दुर्गा मंदिर के समीप बन रहे शेड व सौंदर्यीकरण की जांच करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. इसके बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम के साथ बारीग्राम स्थित आइएफसी गोदाम का जांच की. मौके पर कार्यालय प्रधान संजय कुमार पांडेय, जेइ अजीत साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें