गोमिया. भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को धूमधाम से मनायी गयी. जगह-जगह कार्यक्रम हुए. आंबेडकर समिति गोमिया द्वारा बैंक मोड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद समेत अन्य ने बाबा आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मंत्री ने कहा कि करोड़ों दबे-कुचले, शोषित-वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय और सम्मान दिलाने वाले बाबा आंबेडकर देश के आदर्श हैं. उनके विचार समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के लिए प्रेरित करते रहेंगे. उनके दिखाये रास्ते पर चलते हुए समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करना है. मौके पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष छोटन राम, बीडीओ महादेव कुमार महतो, कांग्रेस जिला महासचिव रामकिशुन रविदास, मंडल भाजपा अध्यक्ष मोहन कुमार, मुखिया बंटी उरांव, दीपक ठाकुर, मदन बौद्ध, पंकज पांडेय, बद्री पासवान, गंदौरी राम, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान व धनंजय सिंह, रेवत लाल, अमित पासवान, धनेश्वर रविदास, शंभु यादव, रामबरन, दुलारचंद, शंकर पासवान, अशोक, धनंजय रविदास, रवि शंकर, चंदन पासवान आदि उपस्थित थे.
ललपनिया.
होसिर सब्जीटांड़ में भी मंत्री श्री प्रसाद ने प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. मौके पर समिति की ओर से उन्हें 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में भाजपा देवनारायण प्रजापति, होसिर पश्चिमी मुखिया पार्वती देवी, पंसस महेश रविदास, योगेंद्र प्रसाद, नारायण रविदास, कपिल रविदास , दीपक रविदास, मानिक रविदास आदि थे. बेरमो. ऊपरघाट के गोनियाटो, हरलाडीह और बरई में जन चेतना युवा विकास समिति की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली ऊपरघाट की विभिन्न पंचायतों से होते हुए बोकारो थर्मल पहुंची. गोनियाटो में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयराम महतो ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा दिया गया संविधान सामाजिक क्रांति का आधार है. उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके बताये रास्ते पर चले. पूर्व जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो ने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक न्याय और समानता के प्रहरी थे. इसके पूर्व अतिथियों ने बाबा आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों काे आत्मसात करने का संकल्प लिया. मौके पर टेकलाल चौधरी, थाना प्रभारी अनिल लिंडा, कासीम अंसारी, जेएलकेएम के जिला सचिव खगेंद्र महतो, राजाराम महतो, जितेन्द्र महतो, संतोष महतो, बिट्टू साव, आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव रविदास, मदन रविदास, शिवनारायण रवि, विजय रविदास, रामू रविदास, महेश रविदास आदि कई थे.बेरमो.
एटक कार्यालय जारंगडीह में लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. एटक नेता लखन लाल महतो ने कहा कि आज उनके बनाये संविधान पर हमला हो रहा है. इसे हर कीमत पर बचायेंगे. इस अवसर पर जोनल अध्यक्ष चंद्र शेखर झा, सुजीत कुमार घोष, गणेश प्रसाद महतो, नवीन कुमार विश्वकर्मा, सुरेश प्रसाद शर्मा, जवाहर लाल यादव, सुरेश कुमार शर्मा, भीम महतो, मथुरा सिंह यादव, बलराम नायक, जितेन्द्र दुबे, विश्वनाथ महतो, रामदास केवट, रामेश्वर गोप, खुबाली मंडल, पप्पू पाठक, विनोद रजक थे. बेरमो के समाजसेवियों ने संविधान की किताब बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह को दी. थाना प्रभारी ने कहा कि हर भारतीय को संविधान पढ़ना चाहिए. मौके पर छेदी नोनिया, गणेश मल्लाह, शरण सिंह राणा, परवेज अख्तर, कैलाश ठाकुर, मनोज ठाकुर, रामचरण तुरी आदि मौजूद थे. सीसीएल ढोरी जीएम महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम रंजय सिन्हा, यूनियन नेताओं व अधिकारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. मौके पर सुरेश कुमार सिंह, सीताराम उइके, प्रशांत कुमार, राजू भुखिया, जयनाथ मेहता, गोवर्धन रविदास, कैलाश ठाकुर, ओम शंकर सिंह, अरुण कुमार, राम किशुन नायक, अनाम वारिश, विक्रम महतो, यशोदा कुमारी आदि मौजूद थे. पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित भाजपा कार्यालय में एससी मोर्चा के अध्यक्ष चंदन राम के अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किये. वक्ताओं ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर ही समाज व देश का विकास संभव है. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, मंडल महामंत्री टुनटुन तिवारी, रमेश स्वर्णकार, उपाध्यक्ष नवल सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्रीकांत सिंह यादव, शिवलाल रवि, पूर्व पार्षद दिनेश रवि, भरत वर्मा, बैभव चौरसिया, अनिल गुप्ता, अशोक रवि, बबलू सिंह, अभिषेक सिंह, लालमोहन महतो, रामू तांती, एसपी शर्मा, श्याम मंडल, मूलचंद खुराना, मनोज कुमार, सुरेश रवि आदि मौजूद थे. भेड़मुक्का बस्ती स्थित मधुकनारी में आयोजित कार्यक्रम लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. केक भी काटा गया. मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ उषा सिंह ने कहा कि अभी भी हमारे समाज में भेदभाव व छूआछूत की भावना है. इसे हटा कर एकजुट होने की आवश्यकता है. विशिष्ट अतिथि फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष नीलकंठ रविदास, भाजपा नेता शिवलाल रवि, फुसरो नप कर्मी शंकर राम व बेरमो थाना के एसआइ अरुण कुमार ने कहा कि सभी को संविधान की रक्षा करने तथा शिक्षित व संगठित होने का संकल्प लेने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेव रविदास व संचालन जसीम रजा ने किया. मौके पर फुसरो नप के पूर्व पार्षद रामेश्वर महतो, मुकेश रविदास, बाबूचंद रवि, मो साजिद, मुकेश रवि, राजेंद्र कुमार, तिलक रवि, विजय कुमार, शिबू कुमार, शिव कुमार आदि मौजूद थे.बरई में प्रतिमा का किया गया अनावरण
नावाडीह. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत बरई पंचायत के असनाटांड़ में बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, उप प्रमुख हरिलाल महतो, मुखिया विजय कुमार रवि, नागेश्वर सिंह, हेमलाल महतो आदि ने किया. मौके पर मनीष कुमार, मनी रविदास, पुरन महतो, हरि महतो, संतोष अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष बहादुर रविदास, सदस्य सागर रविदास, महेंद्र रविदास, पंकज रविदास, रंजित रविदास, संजीत रविदास, बिनोद कुमार रविदास, मनोज रविदास, अजय रविदास, सोहन रविदास, प्रेम रविदास, अशोक रविदास, चंदन रविदास आदि मौजूद थे. लहिया व असनाटांड़ में आंबेडकर समिति द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. चिरूडीह में डुमरी विधायक जयराम महतो ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों पर अमल करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है