बोकारो, एआरएस बीएड कॉलेज बीएलएल एलएच में अनुदीप फाउंडेशन के सौजन्य से मंगलवार को ‘आज एक व्यापक साइबर सुरक्षा जागरूकता’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ सुनील कुमार यादव ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा की महत्वपूर्णता पहले से कहीं अधिक बढ़ चुकी है. ऐसे में कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षक, शिक्षार्थियों व कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें डिजिटल खतरों से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना था.
विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
फाउंडेशन के सदस्य आयुष चौरसिया ने नि:शुल्क साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन जागरुकता, एथिकल हैकिंग और डिजिटल सेफटी, व्यक्तिगत और व्यावसायिक डेटा सुरक्षा, साइबर सुरक्षा हेल्पडेस्क के बारे में जानकारी दी. साथ हीं डेटा हस्तांतरण के समय डेटा बीच में चुराने से कैसे बचे ? इसके बारे में भी साझा किया. विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यशाला के सफल संचालन में व्याखाता राजमोहन महतो, चंद्रपाल यादव, पंचानन महतो, अमरनाथ प्रसाद आदि का योगदान रहा.
जीजीएसइएस बोकारो में सेमिनार का आयोजन
बोकारो, गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट काॅलेज, बोकारो में सोमवार को जर्मनी की कंपनी जेन लेयर की ओर से एआइ और ब्लॉकचेन पर सेमिनार आयोजित किया गया. वक्ता के रूप में चेन्नई से आयीं कंपनी अधिकारी जिनिया नायक व राकेश कुमार ने आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के उपकरणों व एजेंटों तथा अद्यतन तकनीकों की बारीकियों पर प्रकाश डाला. इससे पहले सेमिनार की शुरुआत मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह व अन्य गण्मान्य ने किया. काॅलेज निदेशक डाॅ प्रियदर्शी जरूहार ने स्वागत भाषण दिया. मंच संचालन प्रो रश्मि ठाकुर ने किया. संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह ने बधाई दी. मौके पर प्रो. हुसैन, रजत नाथ सहित दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है