ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो के युवकों ने बोकारो उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर चौकीदार बहाली में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया है. इसकी जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है. पत्र के माध्यम से कहा है कि रहावन-पचमो क्षेत्र से करीब आठ अभ्यर्थी चौकीदार बहाली की परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी का बेहतर रैंक आया था, लेकिन किसी की बहाली नहीं हुई. जबकि कहा गया था कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अभ्यर्थियों को बहाली में प्राथमिकता दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

