बेरमो/ललपनिया, रविवार की दोपहर में जोरदार बारिश के कारण गोमिया विद्युत सब स्टेशन परिसर में पानी भर गया और इसके कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. इससे लोगों को परेशानी हुई. कई घरों में भी पानी घुस गया और सड़कों पर जलजमाव हो गया. विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि सब स्टेशन परिसर में पानी कम होने पर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

