17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : श्रमिकों की कई मांगों पर प्रबंधन ने जतायी सहमति

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र के श्रमिकों की 35 सूत्री मांगों को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन और यूसीडब्ल्यू की वार्ता हुई.

कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्र के श्रमिकों की 35 सूत्री मांगों को लेकर जीएम कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को क्षेत्रीय प्रबंधन और यूसीडब्ल्यू (एटक) क्षेत्रीय कमेटी की समझौता वार्ता हुई. जीएम संजय कुमार ने सभी मांगों पर क्रमवार चर्चा की. क्षेत्र के सभी परियोजना वाटर फिल्टर प्लांट की सफाई व जर्जर आवासों की मरम्मत के लिए क्षेत्र के एसओ सिविल और जर्जर बिजली तारों को बदलने व दुर्गा पूजा के पहले कॉलोनियों में लाइट लगाने के लिए एसओ इएण्डएम को निर्देश दिया. स्वांग वाशरी के कांटाघर में वर्षों से कार्यरत फिटर को तत्काल ट्रांसफर करने की बात पीओ से कही. अन्य मांगों पर परियोजना, क्षेत्र व मुख्यालय स्तर पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर पहल करने का आश्वासन दिया.

वार्ता में प्रबंधन की ओर से एसओपी माधुरी मड़के, कथारा वाशरी पीओ अमरेंद्र कुमार, स्वांग वाशरी पीओ बी मोहन बाबू, एसओ इएण्डएम विपिन कुमार, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, एएमओ डॉ एमएन राम, कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह और यूनियन की ओर से एटक नेता लखनलाल महतो, चंद्रशेखर झा, क्षेत्रीय सचिव मथुरा सिंह यादव, नवीन विश्वकर्मा, पप्पू लाला, यदु उरांव, शशिभूषण ओहदार, देवाशीष रजवार, अर्जुन महतो, बीएन महतो, परन महतो, रामेश्वर यादव, खूबलाल मंडल, मुस्तकीम अंसारी आदि उपस्थित थे.

प्रबंधन के समक्ष उक्त मांगें भी रखी गयीं

कथारा क्षेत्रीय, जारंगडीह, स्वांग, गोविंदपुर अस्पताल में डॉक्टरों व पारा मेडिकल कर्मचारियों की कमी दूर हो, सीएमसी के तहत किये गये कार्यों का भुगतान जांच के बाद किया जाये, मौजूदा टीए/डीए नियम के अनुसार अविलंब भुगतान, क्षेत्र की सभी कॉलोनियों में जेनेरेटर की सुविधा, कॉलोनियों में रॉ वाटर की आपूर्ति, कथारा में एक नया वाटर फिल्टर प्लांट, क्षेत्र की सभी कॉलोनियों में नालियों व झाड़ियों की नियमित सफाई, संशोधित लंबित पीपीओ को जल्द मुख्यालय भेजने, कथारा वाशरी के कोयला स्टॉक में लगी आग बुझाने, कर्मचारियों को प्रति वर्ष वीवी स्टेटमेंट देने, जीएम कार्यालय में नया आरओ वाटर प्यूरीफायर, क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में एक माह से हो रही बिजली कटौती पर रोक, जारंगडीह ओपेन कास्ट माइंस में शौचालय, लाइट, पानी, सफाई की व्यवस्था, स्वांग पुराना माइंस में जर्जर रोड की मरम्मत, स्वांग से गोविंदपुर आने-जाने के लिए कोनार नदी लहरियाटांड़ के नजदीक पुल निर्माण, गोविंदपुर कॉलोनी के जर्जर पांच ब्लॉक की मरम्मत, कथारा वाशरी में बकाया ओटी एरियर का यथाशीघ्र भुगतान, कथारा बांध कॉलोनी में पेयजल समस्या का निदान, कथारा वाशरी प्लांट में लगी एडवेस्टस शीट के क्षतिग्रस्त होने की जांच.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel