फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोरी स्टाफ क्वार्टर के ब्लॉक नंबर आठ के क्वार्टर संख्या 115 में रविवार की देर शाम को सीसीएल कर्मी 30 वर्षीय छोटू कुमार का शव फंदे से लटका हुआ मिला. वह अमलो परियोजना में कैटेगिरी वन में मेंटेनेंस के पद पर कार्यरत था. उसकी तीन बेटियां हैं. सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. शव को मर्चरी में रखवा दिया. एसआइ सचिन रोशन और एएसआई मनोहर मंडल सुबह अस्पताल पहुंचे और शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की मां कबूतरी देवी ने बहू चांदनी देवी व उसके पिता, माता व भाई अमित कुमार पर बेटे की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि पहले ढाको बस्ती में पूरा परिवार रहता था. छोटू को फीमेल वीआरएस के तहत उसकी जगह सीसीएल में नौकरी मिली थी. इसके एक वर्ष बाद बहू दबाव बना कर ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में रहने लगी. यहां बेटे के ससुराल वाले भी साथ में रहते थे. बहू ने कई बार बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है. इसकी जानकारी बेटे ने मुझे दी थी.पत्नी ने बताया आत्महत्या का मामला
इधर, मृतक की पत्नी चांदनी देवी ने बेरमो थाना में आवेदन देकर कहा कि दोपहर तीन बजे खाना खाकर क्वार्टर के बाहर वाला रूम में आराम कर रही थी. पति दूसरे कमरे में थे. कुछ देर बाद पति को आवाज लगायी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. कमरे में जाकर देखा तो वह पंखा के हुक में दुपट्टा बांध कर फंदे से लटक रहे थे. परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें फंदे से उतार कर रीजनल अस्पताल ढोरी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसमें परिवार व अन्य किसी का कोई दोष नहीं है. पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

