फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो नगर की एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप बाघमारा थाना क्षेत्र के हरना चौक स्थित बसरिया बस्ती निवासी रामलाल साव के पुत्र अभय कुमार पर लगाया गया है. नाबालिग के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. आरोपी पहले से शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है. वह पूर्व में भी नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले गया था. 27 अगस्त को शादी के नीयत से भगा ले गया. इसमें आरोपी के पिता व बहन पायल कुमारी ने सहयोग किया. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

