10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का लिया संकल्प

Bokaro News : लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ.

बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा (सोहराय कुनामी) पर दोरबार चट्टानी में मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर 25वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने संबोधन में संताली आदिवासियों के दशा और दिशा पर खूब बात की. सामाजिक और शैक्षणिक रूप से और सशक्त होने की जरूरत बतायी. कहा कि पिछले वर्ष चुनाव होने के कारण सरकार की ओर से समिति द्वारा इस आयोजन की तैयारी की गयी थी. इस बार आयोजन को भव्य रूप दिया गया. आयोजन समिति ने कई समस्याओं से अवगत कराया था. उन सभी बिंदुओं पर जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया था. आयोजन समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन ने स्वागत भाषण दिया और मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, मंत्री योगेंद्र प्रसाद व चमरा लिंडा, आइजी सुनील भास्कर और गणमान्य लोगों का मंच से स्वागत किया. समिति के सचिव लोबिन मुर्मू ने मांग पत्र प्रतिवेदन पढ़ा. अध्यक्ष और सचिव ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा. डीसी अजय नाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री ने ललपनिया में स्थापित होने वाली स्व शिबू सोरेन की प्रतिमा की प्रतिमूर्ति समिति को सौंपी. मोमेंटो भी दिया. बिहार से आयी किरण हेंब्रम ने मुख्यमंत्री को स्व शिबू सोरेन की पेंटिंग सौंपी.

सीएम को हेलिपेड पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे हेलिकॉप्टर से एसबीआइ शाखा के समीप बनाये गये अस्थाई हेलिपेड पहुंचे. मंत्री योगेंद्र प्रसाद, चमरा लिंडा, आइजी सुनील भास्कर, डीसी अजय नाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी, टीवीएनएल एमडी अनिल कुमार शर्मा, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी आदि ने उनका स्वागत किया. हेलिपेड से दोरबार चट्टानी जाने के क्रम में मुख्यमंत्री ने बिरसा मुंडा चौक में रुककर धरती आबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. महिला बलों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी थे.

दोरबार चट्टानी पुनाय थान में की पूजा

मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में करीब 20 मिनट तक पूजा की. सिंदूर चढ़ाया, अगरबत्ती दिखायी, आराध्यों के समक्ष मत्था टेका और संताल समाज सहित राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की. इसके बाद पुनाय थान की परिक्रमा भी की.

संताली बालिकाओं ने किया स्वागत

पुनाय थान द्वार के पास संताली बालिकाओं ने मुख्यमंत्री को तिलक लगा कर व जल छिड़क कर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. बालिकाओं की टोली पारंपरिक गीत गाते और थिरकते हुए आगे आगे चल रही थी. मंच पर लोटा पानी से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. उनके स्वागत में संताली बालिकाओं व महिलाओं ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel