महुआटांड़. ओड़िशा के मयूरभंज जिला से ओलचिकी शिक्षकों और विद्यार्थियों का एक जत्था शैक्षणिक भ्रमण में ललपनिया पहुंचा. यहां लुगुबुरू ओलचिकी इतुन आसड़ा, तिलैया के अध्यक्ष रामकुमार सोरेन और उनके सहयोगियों ने इनका स्वागत किया. इसके बाद जत्था चोरगांवां के रास्ते लुगुबुरु पहाड़ स्थित घिरी दोलान (पवित्र गुफा) पहुंचा और पूजा की. परिसर का भ्रमण किया और अपने गौरवशाली अतीत से रूबरू हुए. रविवार को यह जत्था कैरा झरना और रजरप्पा का भ्रमण करेगा. जत्थे में शिक्षक दशमत मुर्मू, सुनाराम मुर्मू, जमुना टुडू, स्थानीय ओलचिकी शिक्षक रामकुमार सोरेन, विश्वनाथ बास्के, संध्या टुडू, सोनिया हेंब्रम, पूजा मरांडी सहित विद्यार्थी शामिल थे.
महासम्मेलन की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा
लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में 25वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन (राजकीय महोत्सव) की तैयारियों को अंतिम रूप देने दिया जा रहा है. आयोजन समिति और जिला प्रशासन द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है. पिछले दिनों में खराब मौसम और बारिश से प्रभावित हुई तैयारियों को दुरुस्त कराने पर बल दिया जा रहा है. शनिवार को बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, गोमिया बीडीओ महादेव महतो व सीओ आफताब आलम ने कई स्थलों का निरीक्षण कर संबंधितों को युद्धस्तर पर तैयारियों को पूरी करने का निर्देश दिया. निर्माणाधीन टेंट सिटी, दोरबार चट्टानी परिसर में मंच, तिलैया सहित अन्य जगहों में चयनित पार्किंग स्थलों में तैयारियों का अवलोकन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

