बोकारो : विस्थापित ऐश पौंड परिवार के दर्जनों सदस्यों ने रविवार को सेक्टर नौ स्थित ऐश पौंड कार्यस्थल पर पहुंच कर छाई का डंपिंग कार्य बंद करा दिया. ज्ञात हो कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर दो दिन पहले ही यहां काम चालू कराया गया था. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को दर्जनों विस्थापित ऐश पौंड पहुंचे और फिर काम रोक दिया. विस्थापित घटक दल के अध्यक्ष रघुनाथ महतो ने कहा कि विस्थापित नियोजन, पुनर्वास, मुआवजा आदि मांगों को लेकर वर्षों से आंदोलनरत हैं.
लेकिन बीएसएल प्रबंधन अधिकारियों से सांठ-गांठ कर आंदोलन को कुचल रहा है. पूर्व में भी कई बार त्रिपक्षीय वार्ता हुई, लेकिन हर बार विस्थापितों को धोखा ही मिला. जिला प्रशासन विस्थापितों का सहयोग करने के बजाय बल प्रयोग कर उन्हें दबा रही है. इस बार विस्थापित किसी हाल में नहीं मानेंगे. विस्थापितों के खिलाफ मुकदमा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. बंदी का नेतृत्व रघुनाथ महतो ने किया. उनके साथ विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट ऐश पौंड समिति के अध्यक्ष परमेश्वर महतो, विस्थापित समिति के अध्यक्ष अजय कुमार, देवाशीष सिंह, संतोष महतो सहित दर्जनों महिला-पुरुष थे.