बोकारो: पेंशन को ले बुधवार को नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस कोर ग्रुप लीडर की बैठक बेनतीजा रही . सेल प्रबंधन ने पेंशन पर बात करने के लिए एनजेसीएस कोर ग्रुप लीडर को बुलाया था. इसमें एटक से गया सिंह, इंटक से संजीवा रेड्डी, एचएमएस से राजेंद्रो सिंघा, सीटू से तपन सेन व बीएमएस के नेता शामिल हुए.
बैठक की शुरुआत होते ही सेल प्रबंधन ने यूनियन नेताओं को बताया : पेंशन को लेकर छह प्रतिशत पर एनजेसीएस के साथ समझौता हो चुका है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2012-13 व 2013-14 का पेंशन छह प्रतिशत दिया जायेगा. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2015-15 में सेल को घाटा हुआ है. इस कारण सेल प्रबंधन इस सत्र का पेंशन दो प्रतिशत ही दे पायेगा. इस पर यूनियन नेता भड़क गये. कहा : जब छह प्रतिशत पर समझौता हो चुका है, तब उससे कम किसी भी स्थिति में पेंशन स्वीकार नहीं होगा.
एनजेसीएस की बैठक बुलानी चाहिए
एटक के गया सिंह ने कहा : सेल प्रबंधन एनजेसीएस समझौता का उल्लंघन कर रहा है. इसे मजदूर नेता बरदाश्त नहीं करेंगे. जब पेंशन को लेकर एनजेसीएस में छह प्रतिशत पर समझौता हो चुका है, तब कोर ग्रुप लीडर की बैठक में इस पर चर्चा उचित नहीं है. इसके लिए एनजेसीएस की बैठक बुलानी चाहिए.
