चास वार्ड नंबर-2 स्थित केके सिंह कॉलोनी क्षेत्र से चास नगर निगम को होल्डिंग टैक्स सहित अन्य मदों में सबसे अधिक राजस्व मिलता है. इसके बाद भी नगर निगम इस क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को दूर कर पाने में विफल साबित हो रहा है. फिलहाल यहां के लोग जर्जर सड़क, अधूरी नाली, कच्ची सड़क, पेयजल व लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है.
चास : चीरा चास क्षेत्र में केके सिंह कॉलोनी सबसे पुराना आवासीय कॉलोनी में आता है. केके सिंह कॉलोनी के निर्माण बाद से ही चीरा चास क्षेत्र में काफी बदलाव है. आज चीरा चास की पहचान मिनी बोकारो के रूप में होती है. वार्ड नंबर-2 स्थित केके सिंह कॉलोनी की समस्याओं को सुनने के लिए सोमवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलोनी के लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया. कॉलोनी में रहनेवाले 95 फीसदी लोग सीनियर सिटीजन है. सभी किसी ना विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी है. अधिक उम्र दराज होने के कारण यहां की समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए संषर्घ भी नहीं कर पाते है. बताते है कि जर्जर व कच्ची सड़कों के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार लोग गिर कर घायल हो गये है. नगर निगम को संज्ञान में देने के बाद भी समस्याओं को दूर करने का प्रयास नहीं किया गया.
लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान : के के सिंह कॉलोनी में करीब 400 परिवार रहते है. कॉलोनी में नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करने के लिए चास विद्युत विभाग की ओर से पांच ट्रांसफार्मर लगाया गया है. हालांकि कई वर्ष पूर्व विभाग की ओर से अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. इसके बाद भी कॉलोनी वासी को लो वोल्टेज की समस्या से निजात नहीं मिली. बताया जाता है कि सभी ट्रांसफार्मर एक समान भार नहीं देने पर लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
पाइप लाइन का नहीं हुआ है विस्तार : कहने को तो चास नगर निगम की ओर के के सिंह कॉलोनी में चास जलापूर्ति योजना का लाभ दिया जा रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि पाइप लाइन को मुख्य पथ तक लाकर छोड़ दिया गया है. कॉलोनी वासियों की आग्रह के बाद भी अभी तक पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया गया है. जिसके कारण गरमी के दस्तक देते ही इस कॉलोनी में पेयजल का संकट उत्पन्न हो जाता है. ऐसे भी इस क्षेत्र में जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिसके कारण अधिकांश छोटे बोरिंग से गरमी आते ही पानी आना बंद हो जाता है.
कॉलोनी में नहीं लगी है एलइडी लाइट : चास नगर निगम की ओर से पूरे निगम क्षेत्र में रोशन करने के लिए एलइडी लाइट लगायी गयी है. इस कॉलोनी में अभी तक निगम की ओर से एक भी लाइट नहीं लगाया गया है. जिस कारण कॉलोनी वासियों ने अपने खर्च पर एलइडी लाइट लगायी है. जबकि कॉलोनीवासी कई बार मेयर व कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर कॉलोनी में लाइट लगाने की मांग कर चुके हैं. इसके बाद भी नगर निगम प्रशासन गंभीर नहीं हुआ.
चीरा चास क्षेत्र में अभी तक नहीं बना टीओपी : सुरक्षा की दृष्टि से के के सिंह कॉलोनी चीरा चास क्षेत्र में वर्षों से टीओपी बनाने की मांग की जा रही है. जिसके कारण कॉलोनी वासियों को अपने खर्च पर सुरक्षा प्रहरी रखना पड़ रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से चीरा चास क्षेत्र में नया टीओपी खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. अभी तक इस प्रस्ताव की मंजूरी राज्य सरकार द्वारा नहीं दी गयी.
कूड़ादान बन गया है बड़ा नाला
इस कॉलोनी के घरों की गंदा पानी निकालने के लिए बड़ा नाला का निर्माण तो किया गया है. लेकिन बड़ा नाला का पानी का निकासी का व्यवस्था अभी तक नहीं की गयी है. बारिश में कॉलोनी की स्थिति बदतर हो जाती है. इसके कारण कॉलोनी वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
समस्याओं से दिलायी जायेगी निजात
इस वार्ड क्षेत्र के के सिंह कॉलोनी में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आयी सभी समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा. यहां की सभी समस्याओं को बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा.
सुनील महतो, पार्षद वार्ड नंबर-2
चास नगर निगम