बोकारो : सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, सेक्टर 09 में शिक्षकों के लिए कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि कॉरपोरेट ट्रेनर सूर्यनारायण बहादुर ने शिक्षा, शिक्षक व विद्यार्थी के संबंध में जानकारी दी. कहा : शिक्षा दान एक कला है. बेहतर तरीका से समझाने से बच्चों की सभी शंका दूर हो जाती है. क्लास के माहौल को आनंदित बनाने की जरूरत है,
ताकि क्लास भार स्वरूप नहीं लगे. सरदार पटेल पब्लिक स्कूल की तीनों शाखा ( सेक्टर 09, कमलापुर व पिंड्राजोरा) के 300 से अधिक शिक्षक-शिक्षिका ने भाग लिया. इससे पहले मुख्य अतिथि, पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, महासचिव सुरेश कुमार, प्राचार्य अमर प्रसाद ने कार्यक्रम की शुरुआत की.