बोकारो: डीसी राय महिमापत रे ने सोमवार को बालीडीह के जरीडीह मौजा के खाता नंबर 01 प्लॉट नं0- 891 में चल रहे अवैध ईट भट्ठे की जांच चास एसडीओ सतीश चंद्र से करायी. जिसमें मामला सही पाये जाने पर बालीडीह थाना में ईंट भट्ठा के मालिक अजय सिंह व मनोज सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं बने हुए ईटों को सीज कर लिया गया है.
चास सीओ ने जांच के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर बताया कि जिस जमीन पर चिमनी भट्ठा चल रहा है, वह प्लॉट 891 के अंतर्गत आता है. जो सर्वे खतियान के आधार पर गैरमजरूआ खास किस्म जंगल दर्ज है. मौजा जरीडीह बीएसएल अधिग्रहण क्षेत्र के तहत आता है.

