12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भट्ठा संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बोकारो: डीसी राय महिमापत रे ने सोमवार को बालीडीह के जरीडीह मौजा के खाता नंबर 01 प्लॉट नं0- 891 में चल रहे अवैध ईट भट्ठे की जांच चास एसडीओ सतीश चंद्र से करायी. जिसमें मामला सही पाये जाने पर बालीडीह थाना में ईंट भट्ठा के मालिक अजय सिंह व मनोज सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]

बोकारो: डीसी राय महिमापत रे ने सोमवार को बालीडीह के जरीडीह मौजा के खाता नंबर 01 प्लॉट नं0- 891 में चल रहे अवैध ईट भट्ठे की जांच चास एसडीओ सतीश चंद्र से करायी. जिसमें मामला सही पाये जाने पर बालीडीह थाना में ईंट भट्ठा के मालिक अजय सिंह व मनोज सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं बने हुए ईटों को सीज कर लिया गया है.

चास सीओ ने जांच के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर बताया कि जिस जमीन पर चिमनी भट्ठा चल रहा है, वह प्लॉट 891 के अंतर्गत आता है. जो सर्वे खतियान के आधार पर गैरमजरूआ खास किस्म जंगल दर्ज है. मौजा जरीडीह बीएसएल अधिग्रहण क्षेत्र के तहत आता है.

क्या है मामला : बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम जरीडीह निवासी कुणाल कुमार ने 22 दिसंबर 2016 को जरीडीह गांव में अवैध रूप से चिमनी संचालन की शिकायत की गई थी. जिसके बाद बोकारो उपायुक्त ने तत्कालीन चास एसडीओ को उक्त जमीन पर 144 लगाने का निर्देश दिया था. वहीं सीओ ने बालीडीह थाना प्रभारी को पत्र लिखकर अवैध चिमनी भट्ठा का कार्य बंद कराने का निर्देश दिया था. इसके कुछ ही दिनों बाद पुन: काम चालू कर दिया गया. अभी भी ईट बनाने का काम चल रहा था. बिना कागजात के ही अवैध चिमनी भट्ठा संचालन कर सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही थी.
उपायुक्त के निर्देशानुसार जरीडीह मौजा के खाता नंबर 01 प्लॉट नं0- 891 में चल रहे अवैध ईट भट्ठा की जांच की गयी. जांच में उक्त भट्ठा अवैध पाया गया. यह ईंट भट्ठा दिन में बंद रहता है व रात में चलाया जाता है. इस संबंध में संचालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सतीश चंद्रा, एसडीओ, चास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें