बोकारो: एसो. के अध्यक्ष एसएनपी गुप्ता ने कहा कि बीएसएल सहित सेल के रिटायर्ड अधिकारियों व कर्मियों को पेंशन मिलेगी. जनवरी 2007 के पहले रिटायर अधिकारियों और जनवरी 2012 के पहले रिटायर कर्मियों की डीपीइ के दिशा-निर्देश के अनुरूप पेंशन के लिए इस्पात सचिव से बात की जायेगी. कम से कम 5000 रुपया प्रतिमाह पेंशन देने पर बात होगी. नाै फरवरी को इस्पात सचिव अंजनी शर्मा से उद्योग भवन में फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड इम्प्लाइज (फोर्स) के प्रतिनिधियों से वार्ता इस्पात मंत्री के निर्देश पर हुई है.
दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय धरना में शामिल हुए बोकारो के सदस्य सम्मानित
इस दौरान सेल कॉरपोरेट ऑफिस नयी दिल्ली में ‘फोर्स’ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय धरना (07 से 09 फरवरी) में बोकारो से शामिल एमपी सिंह, विपिन कुमार, एचके लाल, राम आगर सिंह, राम आश्रय सिंह, राजा राम, सी साहु, कृष्णा प्रसाद, मुंशी राम दिवाना, लक्ष्मी नारायण साह, केएल साहु, आरएन प्रसाद, डीपी सिंह, परशुराम सिंह, वीके राम, यूपी सिंह, सीएम सिंह को सम्मानित किया गया. इस धरना में एसोसिएशन के बैनर तले 20 व दिल्ली में रहने वाले 22 रिटायर अधिकारी व कर्मी शामिल हुए थे. श्री गुप्ता ने बताया कि धरना ऐतिहासिक रहा. इसमें बोकारो समेत राउरकेला, केरल, भिलाई, भद्रावती, चंडीगढ़, जालंधर के 250 रिटायर्ड अधिकारी व कर्मी शामिल हुए. इनमें केरल व दिल्ली से 22 महिलाएं भी शामिल थीं.
सभी टाइप के खाली क्वार्टर मिलेंगे लीज पर
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि वार्ता में कई मांगों पर सकारात्मक बात हुई. मेडिक्लेम डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार सुनिश्चित की जायेगी. काफी समय से खाली पड़े सभी टाइप के क्वार्टरों को लीज पर दिये जाने के लिए सरकार से अनुमति लेने में इस्पात सचिव सहयोग करेंगी. मेडिक्लेम में इनडोर के लिए आठ लाख व आउटडोर के लिए 20 हजार रुपया देने पर अगली बैठक में बात होगी. यह भी निर्णय हुआ कि फोर्स के पदाधिकारियों के साथ सेल चेयरमैन की फार्मल मीटिंग होगी.
