12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी हाथों में टाउनशिप बरदाश्त नहीं : अकलू

बोकारो : बोकारो मजदूर समाज की ओर से मांगों के समर्थन में शुक्रवार को बीएसएल नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन सह आमसभा किया गया. अध्यक्षता समाज के महामंत्री राजेश महतो व संचालन के मेहता ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अकलू राम महतो मौजूद थे. श्री महतो ने कहा : विस्थापितों ने बोकारो स्टील […]

बोकारो : बोकारो मजदूर समाज की ओर से मांगों के समर्थन में शुक्रवार को बीएसएल नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन सह आमसभा किया गया. अध्यक्षता समाज के महामंत्री राजेश महतो व संचालन के मेहता ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अकलू राम महतो मौजूद थे. श्री महतो ने कहा : विस्थापितों ने बोकारो स्टील प्लांट निर्माण के लिए जमीन दे दी.
गलत नीतियों के कारण बीएसएल की हालत खस्ता हो गयी है. नगर बेहाल व बदहाल हो गया है. टाउनशीप को भी निजी हाथों में देने की तैयारी चल रही है. समाज इसे बरदाश्त नहीं करेगा. बीएसएल अविलंब आवंटित जर्जर आवासों की मरम्मत करे. पहले की तरह विद्युत आपूर्ति व पेयजल आपूर्ति को बहाल करे. बिजली की आंखमिचौनी के कारण व्यवसाय के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है.
ठेका मजदूरों को मिले सुविधा : कर्मचारियों के वेतन से जबरन पानी मद में पैसा काटा जा रहा है. इसे बंद किया जाये. विस्थापितों की उम्र सीमा 40 वर्ष करते हुए पूर्व की तरह सीधी बहाली हो. झुग्गी झोपड़ी व खटाल में सभी बुनियादी सुविधाएं बहाल की जाये. आवास में रह रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बिना टाइम बांड के लाइसेंस पर आवास आवंटित किया जाये. साथ ही मेडिक्लेम बिल का भुगतान समय पर कराया जाये. ठेका में काम करने वाले मजदूरों की कॉलोनी बने. उनके बच्चों को शिक्षा, चिकित्सा जैसी सुविधा हासिल हो. सभा समाप्ति के बाद टीए जीएम के नाम छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर एसएन सिंह, शंकर लाल गोप, केएन सिंह, हाकिम प्रसाद महतो, हरिहर सिंह सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें