चास : नगर विकास विभाग की केपीएमजी टीम ने मंगलवार को चास नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. केपीएमजी के पेयजल व स्वच्छता सलाहकार प्रभाकर सिन्हा ने बताया कि जनवरी में देश के पांच सौ शहरों का स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने वाला है. इसमें चास सहित राज्य के नौ शहरों को भी शामिल किया गया है. सरकार का प्रयास है कि इन सभी शहरों को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक मिले.
श्री सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता एप डाउन लोडिंग में चास पूरे देश में 14 वां स्थान पर है. थोड़ा और प्रयास करने पर चास काफी आगे जायेगा. चास नगर निगम द्वारा सभी संचिकाओं को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, नगर प्रबंधक सबीर आलम, नीलांजलि, प्रवीण कुमार, प्रधान सहायक एसएन पाठक आदि मौजूद थे.
