Advertisement
बॉलीवुड से झारखंड के टेराकोटा तक
बोकारो: बॉलीवुड फैशन, राजस्थान की घाघरा-चोली, गुजरात का डंडिया स्पेशल, बंगाल की मिष्टी, भागलपुर का सिल्क, झारखंड का टेराकोटा, यूपी का बुनकर साड़ी… यह सब एक छत के नीचे देखने को मिलेगा नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फार्म में. मौका होगा 22 अक्तूबर से आयोजित रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स के कार्निवाल फेस्टिवल का. […]
बोकारो: बॉलीवुड फैशन, राजस्थान की घाघरा-चोली, गुजरात का डंडिया स्पेशल, बंगाल की मिष्टी, भागलपुर का सिल्क, झारखंड का टेराकोटा, यूपी का बुनकर साड़ी… यह सब एक छत के नीचे देखने को मिलेगा नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फार्म में. मौका होगा 22 अक्तूबर से आयोजित रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स के कार्निवाल फेस्टिवल का. दो दिवसीय कार्निवाल में विभिन्न राज्य के 45 स्टॉल होंगे. यह जानकारी शुक्रवार को क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने दी. वह सेक्टर 04 स्थित होटल हिलटॉप में प्रेस से बात कर रही थी.
तीन प्रोजेक्ट पर स्थायी रूप से काम : श्रीमती अग्रवाल ने बताया : क्लब शहर के विभिन्न हिस्सों में तीन प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. पेटरवार में सबरी सेवा कैंप में गरीब महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं आसस विद्यालय, सेक्टर-12 में शौचालय निर्माण कराया गया है. साथ ही स्कूल का देखरेख क्लब कर रही है. साथ ही सेक्टर एक स्थित स्वामी विवेकानंद आश्रम में कंप्यूटर सेंटर खोला गया है. यहां प्रौढ़ शिक्षा की दिशा में भी काम हो रहा है. बताया : क्लब का मकसद समाज में शिक्षा व रोजगार के प्रति जागरूकता लाना है.
कार्निवाल का पैसा सामज के लिए खर्च होगा : सचिव साक्षी जौहर ने बताया : कार्निवाल में हर आयु वर्ग के लिए विशेष व्यवस्था होगी. खरीदारी के अलावा लोग 56 भोग का आनंद ले सकेंगे. बच्चों के लिए पारंपरिक खेल के अलावा आधुनिक थ्री डायमेंशनल गेम की व्यवस्था होगी. बताया : कार्निवाल से प्राप्त पैसों का उपयोग क्लब की ओर से चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम में किया जायेगा.
शिक्षक को सम्मान आज : रोटेरियन अमिषा अग्रवाल ने बताया : 24 सितंबर को शिक्षकों को नेशन बिल्डर आवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए 25 शिक्षक का चयन किया गया है. सभी शिक्षक सरकारी स्कूल के होंगे. कार्यक्रम वेस्टर्न फार्म, नया मोड़ में होगा. मौके पर शिव अग्रवाल, अमित जौहर समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement