36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की रक्षा में सैनिकों का अहम योगदान : डीआइजी

बोकारो: पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से सिटी पार्क स्थित शहीद पार्क में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि कोयलांचल डीआइजी साकेत सिंह व विशिष्ट अतिथि एसपी वाइएस रमेश ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. डीआइजी ने कहा कि देश की सुरक्षा में सैनिकों का योगदान अतुलनीय है. उनकी सेवाओं को […]

बोकारो: पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से सिटी पार्क स्थित शहीद पार्क में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि कोयलांचल डीआइजी साकेत सिंह व विशिष्ट अतिथि एसपी वाइएस रमेश ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. डीआइजी ने कहा कि देश की सुरक्षा में सैनिकों का योगदान अतुलनीय है.

उनकी सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. एसपी ने कहा कि सैनिक देश के असली हीरो हैं. हर चुनौतियों का सामना करते हुए देश की सुरक्षा करते हैं. इससे पूर्व बोकारो पब्लिक स्कूल व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर नौ के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप झा ने किया. मौके पर कैप्टन आरसी यादव, बैंक अधिकारी सिद्धेश नारायण दास, डॉ साकेत मिश्र, पूर्व सैनिकों में राकेश मिश्रा, अजय सिंह, राजीव रंजन सिन्हा, विवेकानंद बनर्जी, रविरंजन दूबे, मनोज झा, संजीव आदि मौजूद थे.

शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि : भाजपा हरला मंडल की ओर से मंगलवार को सेक्टर-9 स्थित सामुदायिक भवन में अध्यक्ष योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि रोहित लाल सिंह, शंकर रजक, दिलीप श्रीवास्तव, त्रिलोकी सिंह, श्रीराम सुनेर सिंह, बिंदा सिंह, ललन कुमार, राजीव कंठ, असीम, राजेश कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजकमल, रंजीत सिंह, अजीत, गोपाल नायक, राकेश, वीरचंद्र किशोर, ललन कुमार, अनुज कुमार सिंह, विनय, सत्येंद्र, मनोज आदि ने शहीदों के प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इधर, राष्ट्र भक्त समाज की ओर से सिटी पार्क स्थित शहीद स्मारक स्थल में कार्यक्रम कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. केंद्रीय अध्यक्ष सह भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, यशवीर सिंह, ओम प्रकाश, शैलू सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेश कुमार, प्रवीण ओझा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें