35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक, बोले सुखनंदन

स्वर्णिम रहा है क्षत्रियों का इतिहास बोकारो : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के झारखंड प्रदेश की बैठक बुधवार को सेक्टर वन स्थित हंस रिजेंसी में हुई. अध्यक्षता कर रहे बीएसएल के पूर्व अधिकारी सुखनंदन सिंह सदय ने क्षत्रिय समाज के अतीत पर प्रकाश डाला. कहा कि क्षत्रिय का इतिहास स्वर्णिम रहा है. वर्तमान और भविष्य […]

स्वर्णिम रहा है क्षत्रियों का इतिहास

बोकारो : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के झारखंड प्रदेश की बैठक बुधवार को सेक्टर वन स्थित हंस रिजेंसी में हुई. अध्यक्षता कर रहे बीएसएल के पूर्व अधिकारी सुखनंदन सिंह सदय ने क्षत्रिय समाज के अतीत पर प्रकाश डाला. कहा कि क्षत्रिय का इतिहास स्वर्णिम रहा है. वर्तमान और भविष्य को भी स्वर्णिम बनाने के लिए आगे आना होगा. बैठक में पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन बनाने का निर्णय लिया गया.
बताया गया कि झारखंड के सभी जिलों के क्षत्रिय समाज की बैठक 17 अप्रैल को रांची में होगी. प्रदेश संरक्षक सुरजभान सिंह ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों, मतभेदों व आपसी वैमनस्यता को समाप्त करना है. बेरोजार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था व आर्थिक रूप से कमजोर अविवाहित कन्याओं का विवाह कराया जायेगा.
कार्यक्रम में धनबाद के अतुल सिंह, रांची के विनय सिंह, उदय प्रताप सिंह, धर्मवीर सिंह, रास नारायण सिंह, घनश्याम सिंह, राघु राय, सिद्धार्थ सिंह माना आदि ने अपने विचार रखे. संचालन उदयकांत सिंह व धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. हजारीबाग के अजय सिंह, रांची के संजय सिंह, बोकारो के सुरेश सिंह, कुमार अमित, संत सिंह, एके सिंह, सुखदेव सिंह, उमेश सिंह, डीएन सिंह, रंजीत सिंह, सुभाष सिंह, बीडी सिंह, चुनमुन सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक मंटू सिंह थे. बैठक में बोकारो-धनबाद सहित पूरे प्रदेश से लोग पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें