कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के एक देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने कसमार थाना में मामला दर्ज कराया है़ पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करायी है़ गुरुवार को तेनुघाट कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा. घटना मंगलवार की रात की है़ पीड़िता का पति वाहन चालक है. घटना की रात वह जैनामोड़ से वापस नहीं लौट पाया था़ दूसरी ओर,
उसके माता-पिता व अन्य सदस्य अपने रिश्तेदार के यहां पेटरवार गये थे़ आरोपी देवर अजय रजवार (23 वर्ष) भी साथ में गया था़ घर में केवल पीड़िता व उसके दो बच्चे थे़ अजय पेटरवार से साइकिल से घर लौट आया तथा भाभी के दोनों बच्चों को एक कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया़ बच्चों को शोरगुल मचाने पर जान मारने की धमकी दी थी़ जानकारी मिलने पर उसका पति घर लौटा तथा बुधवार को पत्नी के साथ कसमार थाना जाकर मामला दर्ज कराया़ घटना के बाद से आरोपी फरार है़