35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी गयी मां दुर्गा को विदाई

बोकारो: नौ दिनों तक शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना के बाद उन्हें विदाई देने के लिए श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी. सुबह से ही ज्योत, जंवारा व प्रतिमा विसर्जन का क्र म शुरू हो गया था, जो देर रात तक चलता रहा. सूर्य सरोवर सेक्टर 4 जी, टुटेन गार्डेन सेक्टर 3, दामोदर […]

बोकारो: नौ दिनों तक शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना के बाद उन्हें विदाई देने के लिए श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी. सुबह से ही ज्योत, जंवारा व प्रतिमा विसर्जन का क्र म शुरू हो गया था, जो देर रात तक चलता रहा. सूर्य सरोवर सेक्टर 4 जी, टुटेन गार्डेन सेक्टर 3, दामोदर नदी व गरगा नदी में विसर्जन के लिए प्रतिमाएं पहुंचती रही. नवरात्र महोत्सव के समापन बेला में शुक्रवार को पूरा शहर मां दुर्गा को विदाई देने के लिए उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं में श्रद्धा, भक्ति देखते ही बन रही थी. विर्सजन प्वांइट में पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी. उधर, दशमी के दिन भी माता के अगले साल फिर लौटने की कामना के साथ उनकी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

मीना बाजार में उमड़ी भीड़ : दुर्गा पूजा के मौके पर सेक्टर-9, सेक्टर-2 व सेक्टर-12 पूजा पंडाल के पास मीना बाजार लगा है. बाजार में किचन से लेकर ड्राईंग रूम के साज-सजावट और शृंगार की कई दुकानें सजी है. दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. खासकर, महिलाओं ने बाजार में जम कर खरीदारी की. इसके अलावा गुपचुप सहित अन्य खाने-पीने की दुकान भी लगी है.

तरह-तरह की हुई प्रतियोगिता : दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान पूजा पंडालों में तरह-तरह की प्रतियोगिता हुई. कहीं चित्रकला प्रतियोगिता हुई तो कहीं डांस कंपीटीशन. इसके अलावा भी अन्य पूजा पंडालों में कई तरह के आयोजन हुए. सेक्टर 4 एफ व 4 डी, सेक्टर 1 बी पूजा पंडालों में चित्रकला प्रतियोगिता हुई, जबकि सेक्टर 1 सी पूजा पंडाल में डांस कंपीटीशन.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही धूम : चास, चंदनकियारी, तलगडि़या, पिंड्राजोरा, बालीडीह, जैनामोड़, कसमार, पेटरवार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा की धूम रही. कई पूजा पंडालों के पास मेला भी लगा. नवमी-दशमी को पूजा-पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कई जगहों पर भजन संध्या व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें