Advertisement
वाहनों की हवा निकालने पर पब्लिक ने खदेड़ा
बीएस सिटी कॉलेज : पीसीआर वैन के पुलिस कर्मियों की करतूत से आक्रोश बोकारो : नगर के सेक्टर छह स्थित बीएस सिटी कॉलेज के बाहर शुक्रवार की दोपहर उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब पीसीआर वैन संख्या तीन के पुलिस कर्मियों ने कॉलेज गेट के बाहर लगे लगभग आधा दर्जन बाइकों की हवा निकाल […]
बीएस सिटी कॉलेज : पीसीआर वैन के पुलिस कर्मियों की करतूत से आक्रोश
बोकारो : नगर के सेक्टर छह स्थित बीएस सिटी कॉलेज के बाहर शुक्रवार की दोपहर उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब पीसीआर वैन संख्या तीन के पुलिस कर्मियों ने कॉलेज गेट के बाहर लगे लगभग आधा दर्जन बाइकों की हवा निकाल दी और अभिभावकों की पिटाई कर दी.
पुलिस कर्मियों की इस करतूत का स्थानीय लोगों ने जम कर विरोध किया. लोगों के आक्रोश के देखते हुए पीसीआर वैन संख्या तीन के पुलिस कर्मियों को वैन पर बैठ कर भागना पड़ा. इसके बाद सिटी डीएसपी अजय कुमार व सेक्टर छह ओपी प्रभारी नूतन मोदी मौके पर आये. डीएसपी व थाना प्रभारी के समझाने के बाद लोग शांत हुए.
क्या है मामला : बीएस सिटी कॉलेज में इन दिनों बीए पार्ट एक का परीक्षा चल रही है. इस कॉलेज में चास कॉलेज चास के छात्र व छात्रओं का सेंटर पड़ा है. शुक्रवार के दिन के दो बजे से परीक्षा शुरू होने वाली थी. चास कॉलेज के अधिकतर छात्र चंदनकियारी व पिंड्राजोरा जैसे दूर-दराज क्षेत्रों से परीक्षा देने अपने अभिभावक के साथ बीएस सिटी कॉलेज आये थे.
कुछ अभिभावक कॉलेज कैंपस के बाहर अपनी बाइक लगा कर छात्र को कॉलेज में छोड़ने गये थे. इसी दौरान पीसीआर वैन संख्या तीन के पुलिस कर्मी कॉलेज आये और वाहन से उतर कर कॉलेज कैंपस गेट के बाहर लगे लगभग आधा दर्जन बाइकों की हवा खोल दी और अभिभावकों के साथ मारपीट की. इससे एक बुजुर्ग अभिभावक गिर कर चोटिल हो गये.
इसके बाद लोगों ने विरोध जताया. लोगों के आक्रोश को देख कर पीसीआर वैन संख्या तीन के पुलिस कर्मी वाहन पर बैठ कर भाग गये. इसके बाद लोग और अधिक उग्र हो गये. घटना की सूचना पार्थ महतो ने सिटी डीएसपी को दिया. इसके तुरंत बाद सेक्टर छह ओपी प्रभारी नूतन मोदी पहुंची.
कुछ ही देर में सिटी डीएसपी अजय कुमार भी पहुंचे. सिटी डीएसपी ने लोगों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. सिटी डीएसपी ने संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement