Advertisement
डीवीसी कर्मी के घर लाखों की चोरी
क्वार्टर में घुस कर दिया वारदात को अंजाम, रात्रि पाली की डय़ूटी गये थे दुर्गा प्रसाद चंद्रपुरा : चंद्रपुरा में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही़ गुरुवार की रात डीवीसी आवासीय कॉलोनी के एमइ टाइप ब्लॉक के चार बी में घुस कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व कीमती सामानों की […]
क्वार्टर में घुस कर दिया वारदात को अंजाम, रात्रि पाली की डय़ूटी गये थे दुर्गा प्रसाद
चंद्रपुरा : चंद्रपुरा में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही़ गुरुवार की रात डीवीसी आवासीय कॉलोनी के एमइ टाइप ब्लॉक के चार बी में घुस कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व कीमती सामानों की चोरी कर ली़ घटना की जानकारी गृहस्वामी को सुबह ड्यूटी से लौटने के बाद हुई़ इस बाबत एक मामला चंद्रपुरा थाना में दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है़
ऐसे हुई वारदात : प्राप्त जानकारी के अनुसार सीटीपीएस के सहायक नियंत्रक दुर्गा प्रसाद रात्रि पाली में अपनी ड्यूटी पर गये थ़े सुबह छह बजे आवास आने पर दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर में दोनों बेडरूम के सारे सामान व आलमारी बिखरे पड़े थ़े उन्होंने अपने सहकर्मियों व ब्लॉक के लोगों को इसकी जानकारी दी़ खबर पाकर लोग जुटे व थाना को खबर की गयी़
थाना प्रभारी ने तत्काल आ कर इसकी जांच शुरू कर दी़ पीड़ित दुर्गा प्रसाद के बयान लेकर एक आवेदन तैयार किया गया़ बताया जाता है कि चोरों ने थ्री फ्लोर वाले इस ब्लॉक के मेन गेट का ताला तोड़ कर घुसे व अन्य आवासों को बाहर से बंद कर आवास नंबर बी में घुस कर चोरी की़ जाने के क्रम में कुछ सामानों को आवास के पिछवाड़े फेंक दिया़ मुख्य दरवाजा की कुंडी व ताला को तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है़
वर्करों ने की प्रोजेक्ट हेड से भेंट : सीटीपीएस कर्मियों व विभिन्न श्रमिक यूनियनों के नेताओं ने सीटीपीएस के परियोजना प्रधान बीएन साह से भेंट कर आवासों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की़ श्री साह ने विश्वास दिलाया कि वे इस मुद्दे पर एसपी से बात करेंगे. प्रबंधन की ओर से बाद में अपर निदेशक बीबी सिंह व आरबी चौबे सहित कई यूनियन नेता थाना आये व थाना प्रभारी से सुरक्षा को लेकर बात की़ थाना प्रभारी द्वारिका राम ने आश्वस्त किया कि चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement