बोकारो. मंगलवार की देर शाम बोकारो स्टील प्लांट के कनीय प्रबंधक से वरीय प्रबंधक की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी गयी. 213 जूनियर मैनेजर में 165 सीनियर मैनेजर बने हैं.
ई-1 से ई-5 तक में अधिकारियों को पदोन्नति मिली है. 48 अधिकारियों को प्रोमोशन नहीं मिल पाया. उधर, लिस्ट जारी होते ही एक -दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा. सेक्टर-5 बोकारो क्लब सहित शहर के होटल-रेस्तरां में देर रात तक पार्टी का दौर चलता रहा. इधर, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी.
कहा : अधिकारियों की नयी टीम से बीएसएल में उत्पादन व उत्पादकता बढ़ेगी.
कनीय प्रबंधक से वरीय प्रबंधक बने अधिकारियों की संख्या
ग्रेड कनीय प्रबंधक वरीय प्रबंधक शेष
ई-1 से ई-2 76 75 01
ई-2 से ई-3 109 71 38
ई-3 से ई-4 03 03 00
ई-4 से ई-5 25 16 09
————————————————————-
कुल 213 165 48

