Advertisement
सस्पेंस की रात: मतगणना आज
चास: चास नगर निगम में मतों का गिनती भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोकारो सेक्टर वन बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय में 29 मई को होगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन की ओर से मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए काफी संख्या में […]
चास: चास नगर निगम में मतों का गिनती भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोकारो सेक्टर वन बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय में 29 मई को होगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन की ओर से मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए काफी संख्या में झारखंड पुलिस के अलावा पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विद्यालय परिसर के चारों और बैरिकेडिंग की गयी है. प्रत्याशियों के लिए मतगणना स्थल के पास ही बैठने का व्यवस्था है.
आठ राउंड में होगी मतों की गिनती
जिला प्रशासन की ओर से इस बार निगम के मेयर पद के मतों की गिनती आठ राउंड में होगी. इसके लिए 14 टेबल लगाये गये हैं. वहीं दो राउंड में ही वार्ड पार्षद चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. बताते चलें कि मेयर पद के लिए 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वहीं 255 वार्ड पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
मतगणना कर्मियों को मिला प्रशिक्षण : प्रशिक्षण कोषांग की ओर से गुरुवार को मतगणना कर्मियों को सेक्टर दो स्थित कला केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर बोकारो उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा : सभी मतगणना कर्मियों को निर्धारित समय के अंदर मतगणना स्थल पर पहुंच जाना है. सभी को चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशों के तहत मतों की गिनती करनी है. मौके पर बियाडा सचिव एसएन उपाध्याय, चास एसडीएम श्याम नारायण राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
तेज हुई प्रत्याशियों के दिल की धड़कन
इसके साथ ही प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन भी तेज हो गयी है. सभी समर्थकों के साथ गुणा-भाग करने में लगे हैं. फिलहाल मेयर पद के सभी 42 प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया है. विेषकों का मानना है कि मेयर पद पर मुकाबला काफी नजदीक का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement