25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकसित होगा झारखंड : मंत्री

चास: झारखंड को विकसित राज्य बनाया जायेगा. इस दिशा में सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है. सभी को अधिकार दिलाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. यह कहना है भूमि राजस्व मंत्री अमर बाउरी का. वे शनिवार को इंडियन पीपुल्स पार्टी की ओर से राजहंस शिव मंदिर वंशीडीह चास में आयोजित स्वागत […]

चास: झारखंड को विकसित राज्य बनाया जायेगा. इस दिशा में सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है. सभी को अधिकार दिलाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. यह कहना है भूमि राजस्व मंत्री अमर बाउरी का. वे शनिवार को इंडियन पीपुल्स पार्टी की ओर से राजहंस शिव मंदिर वंशीडीह चास में आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. मंत्री ने कहा कि कैबिनेट की ओर से चास को नगर निगम का दर्जा दिया गया है.

निगम बनने के बाद अब यहां फंड की कोई कमी नहीं होगी. ऐसे भी मंत्री होने के नाते चास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. मौके पर मंत्री श्री बाउरी को तलवार भेंट कर सम्मानित किया. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप मंडल व संचालन रंजन कुमार ने की. प्रभात सिंह, अरविंद कुमार कर्ण, उज्‍जवल मनीष, प्रदीप पारस, एके वर्मा, सुनील रजवार, संजय तिवारी, प्रकाश दास, ओम प्रकाश बाउरी, गीता दत्ता, मंटू मंडल आदि मौजूद थे.

इंपीपा के कार्यालय उद्घाटन

राज्य के भूमि राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने शनिवार को राणा प्रताप नगर स्थित जोड़ा मंदिर के पास इंडियन पीपुल्स पार्टी (इंपीपा) के कार्यालय का उद्घाटन किया. साथ ही उम्मीद जतायी कि पार्टी चास के विकास में सक्रिय योगदान देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें