9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल योग में 17 फरवरी को मनेगी महाशिवरात्रि, डीएवी सेक्टर चार में सीसीए कार्यक्रम का समापन

बोकारो: सेक्टर चार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सत्र 2014-15 के सीसीए समापन समारोह में शनिवार को विद्यार्थी व शिक्षकों को सम्मानित किया गया. डीएवी परिवार की ओर से बच्चों के व्यक्तित्व को विकसित करने की पुरजोर कोशिश की गयी. परिणामस्वरूप गणित क्विज में कक्षा पंचम के अंकित बख्शी, देव कुमार, अंजनी कुमार, आनंद प्रकाश, […]

बोकारो: सेक्टर चार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सत्र 2014-15 के सीसीए समापन समारोह में शनिवार को विद्यार्थी व शिक्षकों को सम्मानित किया गया. डीएवी परिवार की ओर से बच्चों के व्यक्तित्व को विकसित करने की पुरजोर कोशिश की गयी.

परिणामस्वरूप गणित क्विज में कक्षा पंचम के अंकित बख्शी, देव कुमार, अंजनी कुमार, आनंद प्रकाश, निखिल व खुशी ने जीत हासिल की. वहीं बेस्ट कार्मिक न्यूज रीडर प्रतियोगिता में हास्य जलवा बिखेर कर देव, आदित्य, सुनिधि निष्ठारानी ने अपनी अनोखी विद्या व प्रतिभा का परिचय दिया. टाइपिंग प्रतियोगिता में चतुर्थ कक्षा के तनिष्का श्रेष्ठ, रेहान रजा, प्रशांत, हनी, प्राची प्रिया, आयुष ने अपनी क्षमता का परिचय दिया.

स्कीपिंग में ज्यादा फूर्ति दिखाकर अंकिता, सत्यम, किटू, रोशन, रोशनी, शान-ए-मौजन ने अपनी जीत हासिल की. सीसीए इवेंट्स में सशक्त योगदान देने वालों में भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. दयानंद हाउस 1257 अंकों के साथ द्वितीय रनर रहा. प्रथम रनर विरजानंद हाउस की शिक्षिकाएं चंद्रा, माधवी, मुनमुन, कंचन, अंजु, रम्भा, प्रिया का सहयोग सराहनीय रहा. प्राचार्य अरुण कुमार का सहयोग व निष्ठा अत्यंत वांछनीय रही. प्राचार्य श्री कुमार ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी. साथ ही भविष्य में नूतन ऊर्जा, नूतन विचारों के समावेश के नूतन सोच का स्वागत किया. संपूर्ण कार्यक्रम में सीसी निर्देशिका रूचम व पूर्णिमा का कार्य अत्यंत सक्रिय व सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें