15 से पहले खुलेगी बंद पड़ी पिछरी खदान : महाप्रबंधक कामगार व यूनियनों से देशहित में हड़ताल नहीं करने की अपील कीबेरमो फोटो जेपीजी 2-5 जानकारी देते जीएम प्रभाकर चौकी. प्रतिनिधि, फुसरो सीसीएल ढोरी एरिया की विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत 288 कर्मियों को प्रबंधन ने नववर्ष पर तोहफा दिया है. प्रबंधन ने उन्हें प्रोन्नति दी है. पहली बार पांच सफाई कर्मियों को भी इसका लाभ मिला है. ढोरी महाप्रबंधक प्रभाकर चौकी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एरिया निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूरा करेगी. बंद पड़ी खदानों को इस साल खोलने की पहल होगी. बंद पड़ी पिछरी कोलियरी को 15 जनवरी तक खोलने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. यहां से प्रतिवर्ष 12 लाख एमटी कोयला उत्पादन होगा. अगले 20 वर्षों तक कोयले की कमी नहीं होगी. सीसीएल बोर्ड ने भी परियोजना को खोलने की स्वीकृति दी है. रैयतों को नौकरी व सुविधाएं मिलेगी : श्री चौकी ने बताया कि रैयतों को कंपनी की ओर से मिलनेवाली सुविधाएं दी जायेंगी. नौकरी, मुआवजा भी दिया जायेगा. फिलहाल खदान से डी-वाटरिंग का काम शुरू किया जायेगा. अंगवाली की बंद खदान को भी चालू करने की प्रक्रिया की जा रही है. तारमी में क्वायरी नंबर तीन में 10 मिलियन टन कोयला रिजर्व है. यजहां से सालाना चार मिलियन टन कोयला उत्पादन किया जायेगा. फॉरेस्ट क्लियरेंस अमलो व तारमी के कुछ भाग में मिलने की उम्मीद है. जीएम ने देशहित में कामगार व यूनियनों से हड़ताल नहीं करने की अपील की. मौके पर कार्मिक प्रबंधक एके सिंह, वेलफेयर अधिकारी एसके सिंह उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
ढोरी एरिया के 288 कर्मियों को प्रोन्नति
15 से पहले खुलेगी बंद पड़ी पिछरी खदान : महाप्रबंधक कामगार व यूनियनों से देशहित में हड़ताल नहीं करने की अपील कीबेरमो फोटो जेपीजी 2-5 जानकारी देते जीएम प्रभाकर चौकी. प्रतिनिधि, फुसरो सीसीएल ढोरी एरिया की विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत 288 कर्मियों को प्रबंधन ने नववर्ष पर तोहफा दिया है. प्रबंधन ने उन्हें प्रोन्नति दी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
