36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिट्स मॉडर्न स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला

31 बोक 33 – पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशालागोमिया. पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में बुधवार को सीसीइ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. एलआइआइटी गुड़गांव के रिसोर्स पर्सन अंकित अग्रवाल ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो […]

31 बोक 33 – पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशालागोमिया. पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में बुधवार को सीसीइ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. एलआइआइटी गुड़गांव के रिसोर्स पर्सन अंकित अग्रवाल ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नये बदलावों के प्रति शिक्षकों को रूबरू कराने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नयी दिल्ली के निर्देशानुसार कार्यशाला लगायी गयी. प्रशिक्षण से शिक्षकों को पठन-पाठन में सहूलियत होगी. प्रशिक्षक श्री अग्रवाल ने विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यशाला में एसडी प्रसाद, दिनेश सिंह, प्रिया सिन्हा, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र प्रसाद वर्मा तथा हेडमास्टर रोशन शर्मा आदि उपस्थित थे. आइइएल जीएम संजय सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन बीके दुबे ने वर्तमान संदर्भ में प्रशिक्षण कार्यक्रम को शिक्षकों के लिए जरूरी बताया. रोशन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें