24 बोक 39 – दांतू में विजयी जुलूस में शामिल बिरंची नारायण व योगेश्वर महतो बाटुल.जैनामोड़. रजरप्पा से लौटने के क्रम में बिरंची नारायण व योगेश्वर महतो बाटुल का दांतू से लेकर जैनामोड़ तक जगह-जगह स्वागत हुआ. बहादुरपुर, बांधडीह, जैनामोड़, टाड़मोहनपुर, टाड़बालीडीह, तुपकाडीह आदि जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने इनका स्वागत किया. दांतू में विजय जुलूस का नेतृत्व भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक व दांतू के भाजपा नेता सह मुखिया प्रतिनिधि मुरलीधर नायक संयुक्त रूप से कर रहे थे. जुलूस में आजसू के संतोष महतो, आजसू जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो, अमरलाल महतो, डॉ एसके विश्वास, हाकिम महतो, पंकज झा, रंजीत झा आदि भी शामिल थे. वही बहादुरपुर में भी सतीश चंद्र राय के नेतृत्व में नेता द्वय का स्वागत हुआ़ बांधडीह में श्यामल मंडल ने जुलूस की अगुआई की व जैनामोड़ में जिप सदस्य सुभाष चंद्र महतो व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. मौके पर संजय वर्णवाल, मानींद्र प्रसाद, पप्पू, सरोज, सरदयाल महतो, शंकर महतो, महादेव सिंह, अंबुज महतो, सुनील आदि मौजूद थे़चिलगड्डा में भी विजय जुलूसजरीडीह प्रखंड के चिलगड्डा में बेरमो से योगेश्वर महतो बाटुल के जीत पर विजय जुलूस निकाला गया़ नेतृत्व मुखिया जितेंद्र मल्लाह व उपमुखिया संतोष महतो ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सफीउद्दीन अंसारी, सुजीत मंडल, भोला हजाम, लालमोहन, सतीश चंद्र महतो, शंकर महतो, लालू घांसी, दिनेश महतो समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दांतू से जैनामोड़ तक बिरंची व बाटुल का हुआ स्वागत
24 बोक 39 – दांतू में विजयी जुलूस में शामिल बिरंची नारायण व योगेश्वर महतो बाटुल.जैनामोड़. रजरप्पा से लौटने के क्रम में बिरंची नारायण व योगेश्वर महतो बाटुल का दांतू से लेकर जैनामोड़ तक जगह-जगह स्वागत हुआ. बहादुरपुर, बांधडीह, जैनामोड़, टाड़मोहनपुर, टाड़बालीडीह, तुपकाडीह आदि जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने इनका स्वागत किया. दांतू में विजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement